गर्मी में नहीं रहेगा गाड़ियों के टायर फटने का डर, करें इन टिप्स को फॉलो
क्या है खबर?
गर्मियों में कारों की देखभाल के साथ-साथ उनके टायरों की देखभाल करनी भी बहुत जरूरी है।
इस मौसम में तापमान बढ़ने के कारण या लगातार सफर करने से टायर फटने या आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
इसलिए जिस तरह आप अपनी गाड़ियों को गर्मियों के लिए तैयार करते हैं, ठीक उसी तरह टायरों को लेकर भी कुछ आसान से तरीके हैं जिससे आप इनकी देखभाल कर सकते हैं।
आइये उन टिप्स को जानते हैं।
टिप्स #1
गर्मी शुरू होने से पहले कर लें टायरों की जांच
गर्मियों में टायर जल्दी-जल्दी खराब होते हैं ऐसे में आपको गर्मियां शुरू होने से पहले ही चेक करवा लेना चाहिए कि आपका टायर ज्यादा पुराने तो नहीं है।
अगर आपके टायर में कोई भी खराबी है तो उन्हें तुरंत बदलवाना समझदारी है।
ध्यान देने वाली बात हैं कि चारों टायरों को एक साथ बदलने के इंतजार में न रहें, अगर एक भी टायर बदलने की जरूरत हैं तो जल्द नए टायर खरीद लें।
टिप #2
हमेशा चेक करते रहें टायर प्रेशर
गर्मी में लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले टायर प्रेशर जरूर चेक कर लें। टायर में कितनी हवा होनी चाहिए यह उसके प्रकार पर निर्भर करता है।
आपकी कार के टायरों में कितनी हवा होनी चाहिए, यह कार के मैनुअल में लिखा होता है। साथ ही यह किसी भी कार डीलर से पता लगाया जा सकता है।
अगर टायर में उचित हवा नहीं होगी तो कार को कंट्रोल करने में समस्या आएगी, जिससे दुर्घटना होने का अधिक डर होगा।
टिप्स #3
ग्रिप बताएगी टायरों की स्थिति
कई लोग टायरों को समय पर नहीं बदलते हैं, जिससे उसकी ग्रिप घीस जाती है।
टायरों की स्थिति की जांच उन्हे ग्रिप से की जा सकती है। अगर इसके ग्रिप घिस चुके हैं या टायरों पर किसी भी तरह के दरार दिखाई देने लगे हैं तो इहने बदलने की जरूरत है।
घिस चुकी ग्रिप से सड़कों पर टायरों की पकड़ ढीली पड़ जाती है, साथ ही इससे टायरों को गर्म होकर आज लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।
टिप्स #4
टायर की दरारों पर रखें नजर
आपने यात्रा के दौरान टायर फटने की बात सुनी होगी। ऐसा टायरों में दरार पड़ने की वजह से होता है।
ज्यादातर ऐसा गर्मी के दिनों में तापमान बढ़ने की वजह से होता है, लेकिन कई बार लॉन्ग ड्राइव के दौरान टायर पर पड़ने वाले प्रेशर की वजह से भी ऐसा होता है।
इसलिए जरूरी है कि गर्मी के मौसम में ड्राइव पर निकलने से पहले टायर के दरारों की जांच जरूर कर लें।