स्कोडा ला रही है नई इलेक्ट्रिक कार एनाक iV, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
स्कोडा जल्द ही अपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV का एनाक iV (Enyaq iV) को भारत में लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रेसिंग स्पोर्ट कार होगी। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को MEB मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। वहीं, पांच सीटों वाली इस कार को RS स्पोर्ट्स वेरिएंट के साथ भी लाया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात की जाए तो स्कोडा एनाक iV को 'क्रिस्टल फेस' मिला है। इसमें BMW से मिलती-जुलती बटरफ्लाई ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, नए बोनट, ढलान वाली छत और नए एयरवेंट्स दिए गए हैं। इसमें रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, क्रोमेड विंडो लाइनिंग, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ उपलब्ध रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और शार्क-फिन एंटेना इस इलेक्ट्रिक कार को बेहद ही आकर्षक लुक देता है।
पावरट्रेन में बारे में मिली है ये जानकारी
स्कोडा एनाक को तीन अलग-अलग पावर की बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव या रियर-व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया जाएगा। पहला इसमें 62kWh की बैटरी और रियर-व्हील ड्राइव के साथ 132kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। दूसरा, इसमें 82kWh की बैटरी और रियर-व्हील ड्राइव के साथ 150kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। तीसरा, इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 82kWh बैटरी और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 195kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। यह कार मात्र 6.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो इसके RS वर्जन में कार्बन फाइबर इंसर्ट, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ स्पोर्ट्स सीट और RS बैजिंग, मल्टीफंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और एल्युमीनियम पैडल मिलने की सम्भावना है। इसमें 5.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में 570 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा।
इस कीमत पर लॉन्च होगी कार
स्कोडा एनाक इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 35 से 40 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कंपनी की स्लाविया सेडान कार को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। मात्र चार हफ्तों में इस कार की 10,000 यूनिट्स बुक हो गई थी। मांग अच्छी होने के कारण कंपनी कार के फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं करना चाहती थी, लेकिन सेमीकंडक्टर चिप्स की चल रही वैश्विक कमी के कारण इसके इंफोमाइनमेंट सिस्टम को 10-इंच से घटाकर 8-इंच का किया जा रहा है। साथ ही कंपनी इस कार की कीमत को भी बढ़ाने वाली है।