Page Loader
कार चोरी करने के लिए ऐपल एयरटैग्स का इस्तेमाल, अपने वाहन को ऐसे रखें सुरक्षित
एयरटैग्स की मदद से कारें चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं।

कार चोरी करने के लिए ऐपल एयरटैग्स का इस्तेमाल, अपने वाहन को ऐसे रखें सुरक्षित

Dec 06, 2021
01:05 pm

क्या है खबर?

ऐपल एयरटैग्स की मदद से यूजर्स अपनी चीजें खोने से बचा सकते हैं और उन्हें ट्रैक कर सकते हैं। लेकिन इन एयरटैग्स का गलत इस्तेमाल भी हो रहा है और चोर इसकी मदद से कारें चोरी कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कनाडा का एक ग्रुप लग्जरी कारें चोरी करने के लिए ऐपल एयरटैग्स इस्तेमाल कर रहा है। इनकी मदद से कारों को ट्रैक किया जा सकता है और उनका रूट चोरों को पता चल जाता है।

चेतावनी

यॉर्क रीजनल पुलिस ने दी चेतावनी

कनाडा में द यॉर्क रीजनल पुलिस ने चेतावनी दी है और बताया है कि ऐपल एयरटैग्स की मदद से लग्जरी कारें चोरी हो रही हैं। पुलिस ने इस बारे में एक बयान जारी कर बताया है कि चोर नई टेक्नोलॉजी कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों को बताया गया है कि वे अपनी कारों को इस तरह चोरी होने से कैसे बचा सकते हैं और सुरक्षित रहने का आसान तरीका क्या है।

मामले

कारों में एयरटैग्स लगा रहे हैं चोर

पुलिस के सामने ऐसे करीब पांच मामले आए हैं, जिनमें कारें चुराने के लिए उनमें ऐपल एयरटैग्स लगाए गए थे। चोरों ने लग्जरी कारों में ये टैग्स तब लगाए जब वे मॉल्स या पार्किंग लॉट्स में पार्क की गई थीं। इसके बाद उन्हें ट्रैक किया जाता था और चोरों को विक्टिम के घर का पता चल जाता था। बाद में इन कारों को ड्राइव-वे (ओपेन पार्किंग स्पेस) से चुराया जाता था।

चिंता

अलार्म सिस्टम को धोखा दे सकते हैं चोर

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि चोर कारें अनलॉक करने के लिए पेंचकस जैसे उपकरण इस्तेमाल करते हैं और ड्राइवर या पैसेंजर डोर खोल लेते हैं। वे कार के अलार्म सिस्टम को धोखा दे सकते हैं और अंदर पहुंचने के बाद एक इलेक्ट्रिक डिवाइस की मदद से कार स्टार्ट करने के लिए उनके साथ लाई चाभी इस्तेमाल कर पाते हैं। ऐसा फैक्ट्री सेटिंग को दोबारा प्रोग्राम कर किया जाता है और कार स्टार्ट हो जाती है।

टिप्स

अपनी कार को ऐसे रखें सुरक्षित

पुलिस विभाग की ओर से लोगों को उनकी कारें बंद गैराज में पार्क करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील लॉक या गियर लॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप डाटा पोर्ट पर भी लॉक लगा सकते हैं, जिससे आपकी कार की चाभी को रीप्रोग्राम ना किया जा सके। सर्विलांस सिस्टम इस्तेमाल करना भी बेहतर तरीका है और अपनी कार की रोजाना जांच करते रहने में भी समझदारी है।

न्यूजबाइट्स प्लस

ऐपल एयरटैग्स ट्रैक करने के एडवांस्ड तरीके आजमाएं

टेक कंपनी ऐपल ने अपने एयरटैग्स का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए फाइंडमाय ऐप में एक खास फीचर दिया है। इस फीचर के साथ आसपास मौजूद ऐसे एयरटैग का पता चल जाता है, जिसका इस्तेमाल यूजर की ओर से नहीं किया जा रहा। यानी कि यह फीचर कार में एयरटैग लगने होने पर चेतावनी देगा। ढेरों ऐप्स ऐसे ट्रैकर्स का पता लगाने का काम आसानी से और चंद टैप्स में कर सकती हैं।