Page Loader
घर पर अपनी कार के केबिन की बेहतरीन सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स
ऐसे करें कार के केबिन की सफाई

घर पर अपनी कार के केबिन की बेहतरीन सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स

लेखन अविनाश
Apr 09, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

आप अपनी कार के केबिन का कितना भी ध्यान रखते हो, लेकिन यह गंदा हो ही जाता है। ऐसे में आपको बाहर जाकर कार की सफाई करवानी पड़ती है और इसमें पैसे और वक्त दोनों लगते हैं। अगर आप घर पर ही केबिन की सफाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ सफाई के टिप्स लेकर आये हैं, इन्हे अपनाकर आप आसानी से कार की सफाई कर सकते हैं और अपना कीमती समय और पैसे दोनों बचा सकते हैं।

#1

वैक्यूम से करें केबिन की सफाई

कार को वैक्यूम से साफ करने से पहले, केबिन में मौूजद सभी फालतू चीजों को बाहर निकालें और हर तरह के कचरे को हटा दें। अक्सर फर्श, सीटों के नीचे गंदगी छिपी होती है। हर तरह का कचरा हटाने के बाद ही वैक्यूम का प्रयोग करें और कार की सीटों और अन्य जरूरी हिस्से को अच्छी तरह से वैक्यूम से साफ करें क्योंकि ये कार की उन गंदगियों को साफ करेगा जिसे आप हाथ से साफ नहीं कर सकते।

#2

ऐसे करें डैशबोर्ड और स्टेयरिंग व्हील की सफाई

कार को वैक्यूम से साफ करने के बाद केबिन में मौजूद सारी गंदगी, चिपचिपी चीजों और धूल को पोंछने के लिए एक मुलायम कपड़े का प्रयोग करें। कार के केबिन को चमकाने के लिए कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और सीटों के बीच के हिस्से पर कार क्लीनर का प्रयोग कर इनकी अच्छे से सफाई कर सकते हैं। आप कार के डैशबोर्ड को भी कपड़े और कार क्लीनर से साफ कर सकते हैं।

#3

केबिन से दाग हटाने के लिए अपनाएं ये तरीका

यदि सीटों पर या कालीन पर दाग हैं और आप इनसे परेशान हैं तो इस घरेलू समाधान को आजमाएं। एक स्प्रे बोतल में दो कप पानी, एक कप सिरका और लगभग एक बड़ा चम्मच डिश सोप मिलाएं और दाग पर स्प्रे करें फिर इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर लें। यदि दाग फिर बना रहता है, तो स्पॉट शॉट जैसे उत्पाद का प्रयास करें।

जानकारी

केबिन में पॉलिश का करें प्रयोग

एक बार कार के अंदरूनी हिस्से की अच्छे से सफाई करने के बाद पॉलिश का प्रयोग जरूर करें, इससे केबिन बिलकुल नया और फ्रेश दिखता है। कार को पॉलिश करने के बाद कार के फ्रेशनर का भी प्रयोग कर सकते हैं।

जानकारी

क्यों जरूरी है केबिन की सफाई?

ऐस्टन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बायोसाइंस ने एक रिसर्च में इस बात का खुलासा किया है कि एक औसत कार का केबिन घरों में बने टॉयलेट से भी ज्यादा गंदा होता है। वहीं, न्यूजक्रेप की रिपोर्ट के अनुसार, कार ट्रंक पर लगभग 1,425 बैक्टीरिया की पहचान की गई और ड्राइवर की सीट पर 649 बैक्टीरिया पाए जाते हैं। गियरशिफ्ट, डैशबोर्ड और पिछली सीट बैक्टीरिया मौजूद थे, जो कि घरेलू टॉयलेट सीट पर पाए जाने वाले जीवाणुओं से अधिक थे।