हाॅलीवुड स्टार जॉनी डेप हैं गाड़ियों के शौकीन, कलेक्शन में हैं 45 गाड़ियां
क्या है खबर?
'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फिल्म श्रृंखला में कैप्टन जैक स्पैरो का किरदार निभाने वाले जॉनी डेप दुनियाभर में जाना-पहचाना नाम है।
हाल ही में वे अपनी पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस एम्बर हर्ड से 1.16 अरब रुपये की मानहानि का मुकदमा जीतने के कारण सुर्खियों में हैं।
जॉनी डेप को गाड़ियों बहुत शौक है और इनके कार कलेक्शन में 45 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं।
आइये एक नजर डालते हैं जॉनी डेप के इस कलेक्शन पर।
कार कलेक्शन
रोल्स रॉयस रैथ
जॉनी डेप के पास रोल्स रॉयस, पोर्स, शेवरले, रेंज रोवर, फेरारी, BMW, मर्सिडीज बेंज, लेम्बोर्गिनी समेत लग्जरी यॉट और प्राइवेट जेट भी है।
इनके पास एक रोल्स रॉयस रैथ है, जिसकी कीमत भारत में पांच करोड़ रुपये है।
यह कार रोल्स रॉयस घोस्ट का स्पोर्टी और आकर्षक मॉडल है।
रैथ दो खिड़कियों वाली एक लग्जरी कार है, जिसमें 6.6 लीटर का दमदार ट्विन टर्बो V12 इंजन है जो 799nm का टॉर्क जनरेट करता है।
स्पोर्ट्सकार
पोर्श 911 करेरा S
पोर्श 911 करेरा S भी जैक की पसंदीदा गाड़ियों में शामिल है। यह एक ऐसी कार मानी जाती है जिसे कारों के प्रति जुनून रखने वाले लोग ही खरीदते है।
भारत में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.84 करोड़ रुपये है।
इसका रियर-माउंटेड फ्लैट-6 इंजन और सर्कुलर हेडलाइट्स इसे दुनियाभर में आसानी से पहचान दिलाते हैं।
911 कैरेरा ट्विन-टर्बो 3.0 लीटर इंजन के 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 7-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है।
7-सीटर SUV
लैंड रोवर रेंज रोवर
जॉनी डेप की रेंज रोवर की अनुमानित कीमत लगभग 2.42 करोड़ रुपये है।
यह एक अपने 295.5mm के जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और सेफ्टी फीचर्स के कारण सबसे बेहतरीन 4ंx4 ऑल टेरेन कारों में से एक है।
इसमें पावर स्टीयरिंग, वेंटिलेटेड डिस्क-टाइप ब्रेक्स और ऑफ रोडिंग के लिये कई तरह के तकनीकी फीचर दिये जाते हैं।
इसका इंजन 6000 से 6500 RPM पर 576.25bhp की पावर और 3500 से 4000 RPM पर 700nm का टॉर्क निकालने की क्षमता रखता है।
अन्य प्रमुख कारें
जॉनी के पास हैं लेम्बोर्गिनी और फेरारी जैसी कई सुपर कारें
हॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स के पास स्पोर्टी लुक वाली कारें बहुत देखने को मिलती हैं।
जॉनी डेप भी उन्हीं में से एक हैं। इनके पास फेरारी 488 स्पाइडर है, जिसकी भारत में कीमत 4.40 करोड़ रुपये है। इस कार में 3.9 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन आता है।
टॉप गियर ने इसे 'सुपरकार ऑफ द ईयर' का भी खिताब दिया है।
इसके अलावा जॉनी के पास लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर, लिंकन नेविगेटर, BMW 7 सीरीज, मर्सिडीज मेबैक S650 कैब्रियोलेट जैसी ढेरों गाड़ियां हैं।