Page Loader
श्रेयस अय्यर ने खरीदी मर्सिडीज AMG G63 कार, कीमत 2.45 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर ने खरीदी मर्सिडीज AMG G63 कार

श्रेयस अय्यर ने खरीदी मर्सिडीज AMG G63 कार, कीमत 2.45 करोड़ रुपये

लेखन अविनाश
Jun 04, 2022
01:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने मर्सिडीज AMG G63 कार खरीदी है। इस कार की खासियत है कि यह केवल 4.5 सेकेंड में 100 की स्‍पीड पकड़ लेती है। मुंबई के लैंडमार्क कार ने सोशल मीडिया पर SUV की डिलीवरी स्‍वीकार करते हुए अय्यर की तस्वीरें साझा की हैं। बता दें कि मर्सिडीज AMG G63 लोकप्रिय G-वेगन सीरीज का टॉप वेरिएंट है। इसमें 4.0-लीटर V8 इंजन दिया गया है। आइये इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

डिजाइन

कैसा है कार का लुक?

मर्सिडीज AMG G63 को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें वेंट के साथ नए डिजाइन के मस्कुलर बोनट, सामने की तरफ वर्टिकल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ गोल हेडलाइट्स और ब्लैक एंड व्हाइट पेंटवर्क भी देखने को मिलता है। किनारे पर चौकोर खिड़कियां, ORVMs, साइड मिरर, साइड स्टेपर और वाई-स्पोक ब्लैक आउट अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ LED टेललाइट्स भी मिलते हैं।

इंजन

पावरफुल V8 इंजन के साथ आती है यह कार

पावरट्रेन की बात करे तो इसमें 4.0-लीटर का Vi टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 585Hp की पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस इंजन को 7-स्पीड मैन्युअल या AMT गियरबॉक्स के विकल्प से जोड़ा गया है। बता दें, यह कार 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है और इसे पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया गया है

फीचर्स

कैसा है इस कार का केबिन?

मर्सिडीज AMG G63 के केबिन को लग्जरी और स्पोर्टी लुक प्रदान करने के लिए इसमें AMG परफ़ॉर्मेंस वाली सीटों को शामिल किया गया है, जो एक आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है। केबिन के अंदर लाल रंग के डिजाइन को बेहद बारीकी से शामिल किया गया है और इसमें डिजाइनर AC वेंट्स और पैनोरमिक ग्लास रूफ भी दिए गए हैं। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इन्फोंमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

जानकारी

क्या है इस कार की कीमत?

भारतीय बाजार में इस दमदार SUV की कीमत 2.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, यह कार अपनी दमदार लुक, पावरफुल इंजन और ऑफ रोडिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

श्रेयस अय्यर ने 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से अपना IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 98 IPL मैचों में 31.82 की औसत से 2,705 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है। ​अपने IPL करियर में अय्यर ने अब तक कोई शतक नहीं लगाया है। हालांकि, वह 18 अर्धशतक लगा चुके हैं। श्रेयस अय्यर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में नजर आएंगे