लेजेंड वेरिएंट में सामने आई फॉक्सवैगन पोलो, अंतिम बैच के रूप में जल्द देगी दस्तक
भारत में फॉक्सवैगन पोलो का उत्पादन बंद करने वाली है। हालांकि, इसके लेजेंड एडिशन को भारत में अंतिम उत्पाद के रूप में पेश किया जाएगा। भारत में इस कार की केवल 700 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। इसके बाद पोलो हैचबैक कार का उत्पादन भारत में बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि 2009 में देश में उत्पादन शुरू करने के बाद फॉक्सवैगन ने पोलो की 12 सालों तक सफलतापूर्वक बिक्री की है।
कैसा है कार का लुक?
फॉक्सवैगन पोलो के लेजेंड वेरिएंट में नए बोनट, एक क्रोम-लाइन वाली ग्रिल, नए डिजाइन के एयर वेंट, स्मूथ हेडलैम्प, फेंडर और बूट पर "लीजेंड" बैजिंग को शामिल किया गया है। इसके किनारे पर ऐरो कट डिजाइन, ORVM और 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं, पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेललाइट्स और एक विंडो वाइपर कार को आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,470mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।
इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लेजेंड एडिशन मॉडल के पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वर्तमान मॉडल में 1.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं। दोनों विकल्प में 999cc का इंजन दिया है, जो कारों को 108.62bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 175Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल, छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
इन फीचर्स के साथ आएगी कार
फॉक्सवैगन पोलो के लेजेंड वेरिएंट में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट और लेदर कवरमें में लिपटे पावर स्टीयरिंग व्हील है। साथ ही इसमें एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें क्रैश सेंसर, दो एयरबैग, एक इंजन इम्मोबिलाइज़र, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इसलिए बंद हो रही फॉक्सवैगन पोलो
पोलो का उत्पादन बंद करने के पीछे दो मुख्य वजह बताई जा रही है। पहला मॉडल के काफी पुराने होने की वजह से इसकी घटती बिक्री और दूसरा ब्रांड के पुराने PQ प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए वेंटो और पोलो एकमात्र शेष मॉडल हैं। वेंटो का उत्पादन पहले ही बंद किया जा चुका है और अब केवल एक मॉडल के लिए उत्पादन लाइन को जारी रखना कहीं से सही नहीं है।
क्या होगी इसकी कीमत?
पोलो के लेजेंड एडिशन की कीमतों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, पर अनुमान है कि इसे कुछ प्रीमियम पर लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में पोलो की कीमत 6.45 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये है। वहीं, पिछले साल डीलरशिप पर दिखा इसका मैट वेरिएंट 6.27 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ आता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं। यह हुंडई i20, होंडा जैज, टाटा अल्ट्रोज और मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर देती है।