इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की जानी-मानी कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने लॉन्च किया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर
काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस अपने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिये जानी जाती है। यह कंपनी आजकल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी चर्चा में है। कंपनी ने हाल ही में एक नया हाई स्पीड स्कूटर जिंग HSS लॉन्च कर अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के पोर्टफोलियो में विस्तार किया है। काइनेटिक ग्रीन नये जिंग HSS को भारत में अपने 300 विशिष्ट डीलरों के माध्यम से बेचेगी। इस स्कूटर के जरिये कंपनी युवा पीड़ी को लक्षित कर रही है।
कैसी बैटरी क्षमता के साथ है यह स्कूटर?
जिंग HSS में 3.4kWh की लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध कराई गई है, जो कंपनी के दावे के अनुसार इसे सिंगल चार्ज पर लगभग 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। इसे फुल चार्ज होने में लगभग तीन घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड- नॉर्मल, पावर और ईको के साथ री-जेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम तकनीक भी दी गई है। इससे वाहन के ब्रेक लगाने पर बनी उर्जा को बैटरी में भेजा जाता है।
किन खास फीचर्स से लैस है यह स्कूटर?
काइनेटिक ग्रीन के अनुसार, जिंग HSS अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग, USB पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, एक स्मार्ट रिमोट वाली चाबी और अलग निकाली जाने वाली बैटरी मिलती है। काइनेटिक ग्रीन अपने इस स्कूटर पर तीन साल की वारंटी उपलब्ध करा रही है। इसमें किसी पार्ट के खराब होने की स्थिति में चेतावनी के लिये इंडिकेटर की सुविधा दी गई है।
किस कीमत पर हुआ यह स्कूटर लॉन्च?
जिंग HSS को भारत में 60 वोल्ट और 26Ah की बैटरी के साथ 85,000 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। काइनेटिक ग्रीन ने 2021 में अपने दो स्कूटर मॉडलों के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में प्रवेश किया था। यह कंपनी अब तक 30,000 से अधिक स्कूटर यूनिट्स और 50,000 से अधिक कुल इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री कर चुकी है, जिसमें इलेक्ट्रिक रिक्शा और थ्री-व्हीलर भी शामिल हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
काइनेटिक ग्रीन भारत की पहली ऐसी कंपनी थी, जिसने सबसे पहले ARAI द्वारा प्रमाणित इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाया था। इसके अलावा देश में थ्री-व्हीलर पर लिथियम-आयन बैटरी तकनीक के इस्तेमाल की शुरूआत भी इसी कंपनी ने ी थी। अपनी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह कंपनी मौजूदा समय में चार थ्री-व्हीलर मॉडल (सफर जम्बो, सफर शक्ति, सफर स्मार्ट और सुपर DX) और तीन स्कूटर मॉडल (जिंग, जूम और जिंग HSS) की बिक्री कर रही है।