Page Loader
टूटेंगे पिछले रिकॉर्ड! वनप्लस 10 प्रो में मिल सकता है 125W सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
वनप्लस अगले फ्लैगशिप को बड़ा चार्जिंग अपग्रेड दे सकती है।

टूटेंगे पिछले रिकॉर्ड! वनप्लस 10 प्रो में मिल सकता है 125W सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Nov 15, 2021
05:51 pm

क्या है खबर?

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने इस साल अपना कोई T-मॉडल ना लॉन्च करने का फैसला किया है और कंपनी अगले फ्लैगशिप पर काम कर रही है। वनप्लस और ओप्पो की रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) टीमें एकसाथ इनोवेशंस कर रही हैं और अगले साल कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 10 प्रो फ्लैगशिप डिवाइस में कंपनी दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी 'सुपर-फास्ट 125W' का सपोर्ट देने वाली है।

चार्जिंग

फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सबसे तेज चार्जिंग

स्मार्टफोन्स में मिलने वाली सबसे तेज चार्जिंग स्पीड अभी 120W है। नए लीक्स से संकेत मिले हैं कि वनप्लस 10 प्रो में अगले साल कंपनी 125W चार्जिंग स्पीड दे सकती है। चार्जिंग स्पीड के मामले में यह बदलाव सभी दूसरे इन-प्रोडक्शन डिवाइसेज को पीछे छोड़ देगा। माना जा रहा है कि 125W फास्ट चार्जिंग के साथ वनप्लस 10 प्रो केवल 15 मिनट में 0 से फुल चार्ज पर पहुंच जाएगा।

डिवाइसेज

कई दूसरे डिवाइसेज को भी मिलेगा अपग्रेड

वनप्लस 10 प्रो अकेला डिवाइस नहीं है, जिसे अगले साल 125W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। लीक्स के मुताबिक, वनप्लस 10 प्रो का नाम कंपनी की सिस्टर फर्म्स के दूसरे डिवाइसेज के बीच आया है, जिन्हें फास्ट चार्जिंग अपग्रेड मिलने वाला है। इन डिवाइसेज में रियलमी GT 2 प्रो, ओप्पो N सीरीज, फाइंड X4 सीरीज और ओप्पो रेनो 8 प्रो का नाम भी शामिल है। इन डिवाइसेज से जुड़े लीक्स टिप्सटर मुकुल शर्मा की ओर से शेयर किए गए हैं।

फीचर्स

ऐसे हो सकते हैं वनप्लस 10 प्रो के स्पेसिफिकेशंस

डिवाइसेज से जुड़े पिछले लीक्स में फोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं। हाल ही में वनप्लस 10 प्रो की लीक्ड इमेज सामने आई थी, जिसे डिवाइस का फर्स्ट लुक माना जा रहा है। सबसे बड़ा बदलाव वनप्लस 10 प्रो के कैमरा मॉड्यूल में देखने को मिला है, जो लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी S21 लाइनअप के कैमरा सेटअप जैसा लग रहा है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ नजर आ रहा है।

बैटरी

मिल सकती है 4,000mAh से बड़ी बैटरी

नई 125W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट देते हुए कंपनी अगले फ्लैगशिप डिवाइसेज में पहले से बड़ी बैटरी दे सकती है। माना जा रहा है कि नए स्मार्टफोन में 4,000mAh से ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी दी जाएगी। बता दें, वनप्लस 10 सीरीज वनप्लस और ओप्पो के एकसाथ आने के बाद आने वाली पहली फ्लैगशिप सीरीज होगी। इसके अलावा वनप्लस डिवाइसेज में अब कलरOS और ऑक्सीजनOS दोनों के फीचर्स वाला यूनीफाइड सॉफ्टवेयर मिलना भी शुरू होगा।

टैबलेट

जल्द आ सकता है 'वनप्लस पैड'

कंपनी नई कैटेगरी में कदम रखने को तैयार है और टैबलेट मार्केट में नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वनप्लस एक टैबलेट पर काम कर रही है और इसका नाम वनप्लस पैड हो सकता है। टेक कंपनी ने बीते दिनों यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (EUIPO) में 'वनप्लस पैड' ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। हालांकि, अभी केवल नए डिवाइस का नाम सामने आया है और इसके फीचर्स, डिजाइन या स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है।