टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की कीमतें हुई जारी, 15.11 लाख रुपये में मिलेगा हाइब्रिड मॉडल
आखिरकार टोयोटा ने अपनी नई हाइब्रिड कार अर्बन क्रूजर हाईराइडर की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। बीते कई दिनों से इसकी लॉन्चिंग के कयास लगाये जा रहे थे। गौरतलब है कि टोयोटा की यह कार मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी में बनी है। अब मारुति भी जल्द ही अपनी हाइब्रिड ग्रैंड विटारा को जल्द लॉन्च कर सकती है। अर्बन क्रूजर हाईराइडर जुलाई में अपनी पेशकश से ही बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कैसा है इस मिड साइज SUV का लुक?
अर्बन क्रूजर हाईराइडर टोयोटा की C-सेगमेंट SUV में नई पेशकश है। कंपनी ने भारत से ही इस कार की लॉन्चिंग वैश्विक स्तर पर की है। टोयोटा ने इसे अपने वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें पतली क्रोम स्ट्रिप के साथ टोयोटा ग्लैंजा के समान फ्रंट ग्रिल और लोअर-पोजिशन LED हेडलैम्प्स के साथ LED DRLs भी दिए गए हैं। इस कार के साइड में हाइब्रिड की बैजिंग और सभी टायरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है।
कैसा है इस हाइब्रिड कार का इंटीरियर?
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 9 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ बड़ा केबिन मिलता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक भी दिया गया है जिससे फोन पर इससे जुड़ी जानकारियां देखी जा सकती हैं। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर की सुविधा भी दी गई है। इसमें सेफ्टी के लिये छह एयरबैग दिये गये हैं।
28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी यह SUV
टोयोटा की इस हाइब्रिड हाईराइडर में मारुति से लिया गया 1.5 लीटर K सीरिज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो माइल्ड-हाइब्रिड (निओ-हाइब्रिड) और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड के विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। यह कार माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में 101bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। यह पांच स्पीड मैनुअल और छह ऑटोमैटिक दोनों विकल्प के साथ बाजार में आएगी। कंपनी के अनुसार, यह 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसके अलावा इसमें AWD का विकल्प भी मिलता है।
क्या रखी गई है इस हाइब्रिड SUV की कीमत?
नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के निओ ड्राइव मॉडल को चार वेरिएंट और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मॉडल को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। मौजूदा समय में कंपनी ने इसके सिर्फ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मॉडल की कीमतों को उजागर किया है। इनमें इसके बेस S हाइब्रिड की एक्स शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये रखी गई है। इसेक बाद के वेरिएंट G हाइब्रिड को 17.49 लाख रुपये और V हाइब्रिड को 18.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर और मारुति सुजुकी के अपकमिंग मॉडल ग्रैंड विटारा का उत्पादन टोयोटा के ही कर्नाटक स्थित बिदादी प्लांट में हो रहा है। ये ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के बाद दोनों कंपनियों की साझेदारी के तहत नये मॉडल्स हैं।