
अप्रैल में एक भी स्कूटर डिस्पैच नहीं कर सकी हीरो इलेक्ट्रिक, चिप की कमी बनी वजह
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिक्री में मामलें में पहले स्थान पर रहने वाली हीरो इलेक्ट्रिक को अप्रैल में तगड़ा झटका लगा है।
सेमीकंडक्टर की कमी के कारण कंपनी अप्रैल में एक भी इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलर्स के पास नहीं भेज सकी।
कंपनी द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार, चिप की किल्लत के चलते हीरो इलेक्ट्रिक को उत्पादन रोकना पड़ा और कंपनी एक भी स्कूटर डिस्पैच नहीं कर सकी।
आइए, इस बारे में जानते हैं।
जानकारी
मार्च में कैसी थी कंपनी की बिक्री
आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने मार्च, 2022 में कुल 13,023 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। इससे पहले इसी साल फरवरी में कंपनी ने कुल 7,360 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे।
बयान
इस बारे में कंपनी ने क्या कहा?
इस बारे में बात करते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा, "हमारी बिक्री महीने दर महीने लगभग दोगुनी हो रही थी और हम किसी तरह अलग-अलग क्षेत्रों से सोर्सिंग कर उत्पादन कर रहे थे, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक बड़ी सप्लाई चेन को ध्वस्त कर दिया, जिसकी वजह से ऐसा हुआ। हालांकि, इस समय हम अपने उत्पादन की मात्रा और अपने प्लांट की क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।"
जांच
अपने स्कूटरों की जांच कर रही कंपनी
हाल के दिनों में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद सभी कंपनियां सतर्क हो गई हैं। हीरो इलेक्ट्रिक द्वारा भी बैट्री से जुड़े पार्ट्स की जांच की जा रही है।
इस बारे में गिल ने कहा, "स्कूटरों में आग लगनी की घटना को गंभीरता से लेने की जरूरत है। सभी कंपनियों को इसकी जांच करनी चाहिए और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को विश्वसनीय बनाए रखने के लिए अपने उत्पाद में सुधार करनी चाहिए।"
चिप संकट
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
सेमीकंडक्टर की कमी के चलते भारत में लगभग सात लाख से ज्यादा कार खरीदार अपनी कार के घर आने का इंतजार कर रहे हैं। विश्वभर में आई चिप की कमी के कारण कंपनियां ग्राहकों को उनकी कार डिलीवर नहीं कर पा रही हैं।
लॉकडाउन खुलते ही गाड़ियों की मांग में अचानक उछाल आया, लेकिन चिप की कमी के कारण इनकी डिलीवरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में गाड़ियों की डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड लम्बा हो रहा है।