Page Loader
सामने आया दुनिया का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, 15 मिनट में फुल चार्ज
दुनिया का सबसे फास्ट चार्जिंग ऑटो neEV HD (तस्वीर:ऑल्टिग्रीन)

सामने आया दुनिया का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, 15 मिनट में फुल चार्ज

Aug 06, 2022
10:00 am

क्या है खबर?

एक्सपोनेंट एनर्जी और ऑल्टिग्रीन ने साझेदारी के तहत अपने एक नये इलेक्ट्रिक ऑटो को पेश किया है। दोनों कंपनियां दावा करती है कि यह दुनिया में सबसे तेज चार्ज होने वाला थ्री व्हीलर है। इनके अनुसार, इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में केवल 15 मिनट का समय लगता है। बता दें, ऑल्टिग्रीन बेंगलुरू स्थित एक कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता है और एक्सपोनेंट एनर्जी एक स्टार्टअप है जिसका लक्ष्य EVs की फास्ट चार्जिंग क्षमता पर केंद्रित है।

चार्जिंग नेटवर्क

केवल कंपनी के ई-पंप पर ही हो सकेंगे यह फास्ट चार्ज

एक्सपोनेंट एनर्जी और ऑल्टिग्रीन ने मिलकर ऐसी तकनीक के विकास का दावा किया है जिससे इस थ्री व्हीलर को सिर्फ 15 मिनट में चार्ज कर सकेंगे, लेकिन इसमें एक पेंच भी है। दरअसल, कंपनी इस थ्री व्हीलर पर यह दावा सिर्फ अपने चार्जिंग स्टेशन के लिए ही करती है। जिसका अर्थ है कि ड्राइवर को इसे फास्ट चार्जिंग के लिए कंपनी के ई-पंप चार्जिंग नेटवर्क पर लेकर जाना होगा।

तकनीक

ऐसी है इनकी बैटरी तकनीक

ऑल्टिग्रीन के इस neEV HD इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में 8.19 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे नियमित LPF सेल तकनीक का उपयोग करके एक्सपोनेंट द्वारा स्वदेशी रूप से बनाया गया है। निर्माताओं का यह भी दावा है कि एक्सपोनेंट के ई-पंप वाहन को 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक ऊर्जा भरने के लिए बैटरी को 100 एम्पियर का करंट भेजते हैं। इन पर मौजूदा उद्योग मानकों से 15 गुना तेज होने का दावा किया जाता है।

neEV HD थ्री व्हीलर

अक्टूबर से बाजार में उतर जाएगा यह थ्री व्हीलर

neEV HD इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर एक बार फुल चार्ज होने पर 85 किलोमीटर की रेंज तक चलने में सक्षम होंगे। ऑल्टिग्रीन के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की डिलीवरी ग्राहकों तक इस साल के अक्टूबर महीने में शुरू हो जाएगी। एक्सपोनेंट एनर्जी ने दावा किया कि EV मालिकों को एक मजबूत बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए कंपनी वित्त वर्ष 2023 में बेंगलुरु के साथ-साथ अन्य शहरों में 100 ई-पंप स्थापित करेगी।

बयान

"भारत को इलेक्ट्रिक होने के लिए EVs में फास्ट चार्ज क्षमता की है जरूरत"

इलेक्ट्रिक ऑटो पेश करने के मौके पर एक्सपोनेंट एनर्जी के सह-संस्थापक और CEO अरुण विनायक ने ऑल्टिग्रीन के साथ हुई साझेदारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पूरे भारत के इलेक्ट्रिक होने के लिए EVs को तेजी से चार्ज करने और लंबे समय तक चलने की क्षमता की जरूरत है। विनायक ने आगे कहा "हमारा ई-बैटरी पैक और ई-पंप 15 मिनट की रैपिड चार्जिंग और 3000 लाइफ साइकिल वारंटी के साथ इसे संभव बनाता है।"