ओला S1, एथर 450X और TVS iQube की तुलना, जानिये इनमें कौन होगा आपके लिए सही
बीते कुछ ही महीनों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई नये इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिले हैं। दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट देश में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले दिनों ओला ने अपना एक और नया स्कूटर ओला S1 बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी इसे S1 प्रो के किफायती विकल्प के तौर पर लाई है। इसे जुलाई में लॉन्च हुए एथर 450X और मई में लॉन्च हुए TVS iQube की टक्कर में देखा जा रहा है।
बेहद आकर्षक लुक में आते हैं तीनों स्कूटर
ओला S1 में सीट की ऊंचाई 792mm, 1359mm का व्हीलबेस और 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसके अलावा इसका वजन 121 किलोग्राम का है। एथर 450X में सीट की ऊंचाई 780mm, व्हीलबेस 1295mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 153mm है। यह 111 किलोग्राम के वजन के साथ इनमें सबसे हल्का स्कूटर है। वहीं, TVS iQube की ऊंचाई 770mm, व्हीलबेस 1301mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 157mm है। इसका वजन 117 किलोग्राम है। इन तीनों में सबसे ऊंचा बैठने का अनुभव ओला S1 में होगा।
क्या है इन स्कूटरों की क्षमता?
ओला स्कूटर में एक नॉन-रिमूवल 3.97kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाता है, जिसके साथ 8.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह लगभग 50Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, एथर 450X में एक 6kW की PMS इलेक्ट्रिक मोटर है जो एक 3.7kWh के IP67 रेटेड, लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ है। TVS iQube में 3.04kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो 4.4kW की मोटर के साथ मिलता है।
इनमें किन सुविधाओं का रखा गया है ध्यान?
सुविधाओं की बात की जाए तो ये तीनों ही स्कूटर पूरी तरह से कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस मिलते हैं। सभी में टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन में जोड़ा जा सकता है। इनमें नेविगेशन, म्युजिक और कॉल अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ओला S1 में दिवाली 2022 तक कुछ OTA अपडेट से अन्य सुविधाओं को भी लेकर आएगी। सुरक्षा के लिहाज से सभी में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
कितनी है सिंगल चार्ज में इनकी दूरी तय करने की क्षमता?
ओला S1 की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी गई है और कंपनी के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 141 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है। कंपनी की मानें तो एक बार चार्ज करने पर यह 146 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। TVS iQube टॉप वेरिएंट में सिंगल चार्ज पर 145 किलोमीटर की रेंज देता है।
क्या हैं इन स्कूटरों की कीमतें?
ओला ने नये S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,000 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी के CEO का कहना है कि यह कीमत सिर्फ शुरूआती कुछ दिनों के लिए ही रखी गई है। एथर 450X को 1.17 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, TVS iQube की कीमत 99,130 रुपये से शुरू होती है और S वेरिएंट में 1.09 लाख रुपये तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मौजूदा समय में कम कीमत में सबसे बेहतरीन विकल्प आपके लिए ओला S1 और TVS iQube हो सकते हैं। इनमें लगभग समान सिंगल चार्ज रेंज मिलती है। हालांकि ओला में बड़ी बैटरी और 8.5kW पावर की मोटर मिलती है जो iQube में 4.4kW की है।