
होंडा ने लॉन्च किया एक्टिवा प्रीमियम एडिशन, टॉप स्पेक के तौर पर आया मॉडल
क्या है खबर?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा का एक प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कुछ ही दिन पहले एक पोस्टर के जरिए इसके बाजार में आने की घोषणा की थी।
होंडा ने इस नये वेरिएंट की कीमत मौजूदा DLX वेरिएंट से अधिक रखी है। अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा किया है। यह एक्टिवा 6G के स्पेक्स में ही एक नया टॉप-एंड वेरिएंट है।
डिजाइन
ये हैं इस स्कूटर में नये बदलाव
होंडा ने इस नये प्रीमियम वेरिएंट में कोई बड़े बदलाव नहीं किये हैं। हालांकि, इस स्कूटर को आकर्षक बनाने की कंपनी द्वारा पूरी कोशिश की गई है, इसके लिये इसे नये रंग विकल्प के साथ अपग्रेड किया गया है।
इसमें सुनहरे रंग के व्हील के साथ फ्रंट इंडिकेटर, कंपनी का लोगो और एक्टिवा की बैजिंग भी एक सुनहरे रंग में दी गई है। इनके अलावा इसके क्रोम गार्निश पर भी अब सुनहरे रंग में कोटिंग की गई है।
रंग विकल्प
तीन रंगों में लॉन्च हुआ नया एक्टिवा प्रीमियम वेरिएंट
होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन को तीन रंग विकल्पों में लाया गया है। इनमें मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, मैट संगरिया रेड मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू शामिल हैं। इन तीनों ही रंगों के साथ उपरोक्त सुनहरे रंग वाले डिजाइन एलीमेंट मिलेंगे।
यह सभी अपग्रेड स्कूटर को एक अप-मार्केट लुक देते हैं।
कंपनी ने इसके हार्डवेयर, इंजन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें भी वही पहले वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।
इंजन
नये स्कूटर में है मौजूदा 6G वेरिएंट वाला इंजन
इसके प्रीमियम एडिशन में भी कंपनी का आजमाया हुआ वही 109.51cc फैन-कूल्ड सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। यह 8,000rpm पर 7.68bhp की अधिकतम पावर और 5,500rpm पर 8.84Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
6G की तरह इस इंजन में भी फ्यूल इंजेक्शन और ESP तकनीक मिलती है, जो इसे साइलेंट स्टार्ट में मदद करती है।
इस एडिशन में भी वही ट्यूबलेस टायर और स्टील रिम्स मिलते हैं। इसमें 5.3 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
कीमत
क्या है नये एक्टिवा प्रीमियम एडिशन की कीमत?
कीमत की बात करें तो यह मौजूदा एक्टिवा 6G से अधिकतम 3,000 रुपये महंगा है। एक्टिवा 6G के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 72,400 रुपये है और डीलक्स वेरिएंट की 74,400 रुपये है।
वहीं, नये एक्टिवा प्रीमियम एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 75,400 रुपये रखी गई है।
कंपनी के अनुसार यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में HMSI के अध्यक्ष अत्सुशी ओगाटा ने एक इंटरव्यू में कहा कि होंडा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार है। अगले वित्तीय वर्ष के अंदर कंपनी एक EV उत्पाद लेकर आ सकती है।