नए फंकी ग्राफिक्स डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ होंडा डियो लिमिटेड एडिशन
क्या है खबर?
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बुधवार को अपने डियो स्कूटर का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह नया स्कूटर होंडा डियो स्पोर्ट्स के नाम से लिमिटेड एडिशन में उतारा गया है।
इसमें दो अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध होंगे, जो ब्लैक के साथ स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक के ही साथ स्पोर्ट्स रेड हैं।
इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या होंडा रेडविंग डीलरशिप के माध्यम से बुक कराया जा सकता है।
डिजाइन
इस स्कूटर में फंकी स्टाइल ग्राफिक्स का किया गया है इस्तेमाल
होंडा डियो स्पोर्ट्स को बड़े ही स्पोर्टिंग स्टाइल वाले दिखावटी ग्राफिक्स का आवरण दिया गया है। इसके स्टैंडर्ड और डीलक्स दोनों ही वेरिएंट में रियर व्हील पर लाल रंग के सस्पेंशन दिये गए हैं, जो काफी आकर्षक लगते हैं।
इस स्कूटर के बाकि सभी मूल-भूत डिजाइन और अन्य मैकेनिकल पार्ट्स इसके मौजूदा सामान्य मॉडल के समान ही रखे गए हैं। इसके डीलक्स वेरिएंट में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स मिल जाते हैं।
इंजन
इस स्कूटक में मिलता है सिंगल सिलेंडर इंजन
होंडा डियो स्पोर्ट्स को पावर देने के लिये 109.51cc का सिंगल सिलेंडर PGM-Fl इंजन दिया गया है, जो अपडेटेड स्मार्ट पावर तकनीक eSP के साथ है। यह 7.65bhp की पावर और 9Nm का टॉर्क बना सकता है।
इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, बाहर की तरफ ईंधन टैंक ढक्कन और सुरक्षा के लिये इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर मिलता है।
इन विशेषताओं के अलावा, डियो में होंडा का कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) मिलता है।
बयान
होंडा डियो युवाओं को करता रहा है रोमांचित
इस स्कूटर के लॉन्च के उपलक्ष में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO एटसुशी ओगाता ने कहा कि अपनी शुरुआत के बाद से डियो रेंज के स्कूटरों ने युवाओं के बीच एक रोमांच बनाए रखा है।
उन्होंने आगे कहा "डियो स्पोर्ट्स नये रंग विकल्पों में युवा और स्टाइलिश लगता है। हमें विश्वास है कि यह लिमिटेड एडिशन अपने स्पोर्टी वाइब और ट्रेंडी लुक के साथ हमारे ग्राहकों को और अधिक लुभाएगा, खासकर युवा पीढ़ी को"।
जानकारी
किस कीमत हुआ है लॉन्च नया स्कूटर?
नए होंडा डियो स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 68,317 रुपये है और इसके डीलक्स वेरिएंट की कीमत 73,317 रुपये रखी गई है। होंडा ने जुलाई की दोपहिया वाहन सेल्स में 15.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।