Page Loader
सर्दियों में दमदार परफॉर्मेंस के लिए अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान, अपनाएं ये टिप्स
सर्दियों में दमदार परफॉरमेंस के लिए अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान (फ्रीपिक)

सर्दियों में दमदार परफॉर्मेंस के लिए अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान, अपनाएं ये टिप्स

लेखन अविनाश
Nov 19, 2023
11:49 am

क्या है खबर?

सर्दियों में जैसे लोग अपनी सेहत और त्वचा का ध्यान रखते हैं, वैसे ही उन्हें अपनी कार का भी ध्यान रखना पड़ता है। इस मौसम में कारों में कुछ आम समस्याएं आती रहती हैं और कार मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम कार गाइड में आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप सर्दी के मौसम में भी कार ड्राइविंग का मजा ले सकेंगे। आइये इस बारे में जानते हैं।

#1

फॉगलैंप और हेडलाइट्स की करें जांच 

सर्दी के मौसम में फॉगलैंप की जांच जरूर करें। फॉगलैंप हेडलाइट्स से ठीक नीचे लगे होते हैं और इनकी मदद से आप कोहरे में हेडलाइट के मुकाबले ज्यादा अच्छी तरह और ज्यादा दूर तक देख सकते हैं। इनकी मदद से घने कोहरे में भी आप सड़क को साफ-साफ देख सकते हैं। अच्छी विजिबिलिटी के लिए पीले रंग के फॉगलैंप का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप गाड़ी के हेडलाइट्स और टेललाइट्स की भी जांच जरूर कर लें।

#2

गाड़ी चलाने से पहले जरूर करें ये काम  

सर्दियों के मौसम में गाड़ी चलाने से पहले थोड़ी देर के लिए गाड़ी को स्टार्ट करके छोड़ दें। दरअसल, सर्दी की वजह से गाड़ी का इंजन ठंडा हो जाता है। ऐसे में गाड़ी स्टार्ट करके थोड़ी देर छोड़ने से इंजन धीरे-धीरे गर्म होने लगता है, जिससे गाड़ी बेहतर परफॉर्म करती है। इसके अलावा थोड़ी देर गाड़ी स्टार्ट करने से इंजन ऑयल और पेट्रोल का फ्लो भी शुरू हो जाता है, जिससे गाड़ी अपने आप बंद नहीं होती।

#3

टायरों में रखें सही मात्रा में हवा 

वैसे तो कार के टायर्स में हमेशा सही मात्रा में हवा होनी चाहिए, जिससे कार अच्छी परफॉर्मेंस देती रहे। हालांकि, सर्दियों के मौसम में ड्राइवर को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि कार में टायर में हवा का दबाव कम न हो पाए। सर्दी के मौसम में अगर टायर सही मात्रा में हवा नहीं है तो कार के इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है, जिस कारण ईंधन अधिक खर्च होता है।

#4

बैटरी को ठीक रखें

सर्दियों के मौसम में कार की बैटरी में अधिक खराबी आती है और इस कारण कार को स्टार्ट करने में काफी दिक्क्त होती है। बैटरी के डिस्चार्ज होने या उसमें खराबी आने पर कार के कई पार्ट्स सही के काम नहीं करते और गाड़ी अधिक ईंधन की खपत करती है। अगर आप चाहते हैं कि कार अच्छा परफॉर्मेंस दे तो सर्दियों में कार के इंजन के साथ-साथ उसकी बैटरी का भी ध्यान रखें।

#5

इंजन ऑयल और कूलेंट का रखें ध्यान 

सर्दी में कार के इंजन को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको इंजन ऑयल का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इंजन ऑयल के अलावा इंजन की कूलिंग टेक्नोलॉजी भी कार के इंजन को गर्म होने से बचाती है। इंजन के बेहतर परफॉरमेंस के लिए कार के कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। इसमें मुख्य रूप से कूलिंग टेक्नोलॉजी में रेडिएटर, थर्मोस्टेट, वाटर पंप और कूलेंट शामिल होते हैं।