Page Loader
कार केयर टिप्स: त्योहारी सीजन में ऐसे सुरक्षित रख सकते हैं अपनी गाड़ी 
त्योहारी सीजन में पटाखों की चिंगारी से कार में आग लग सकती है

कार केयर टिप्स: त्योहारी सीजन में ऐसे सुरक्षित रख सकते हैं अपनी गाड़ी 

Oct 17, 2023
06:37 pm

क्या है खबर?

देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और खासकर दिवाली भी आने वाली है। इस त्योहार पर लोग खूब पटाखे चलाते हैं। इस दौरान कारो में आग लगने का जोखिम बना रहता है। पटाखों से निकली चिंगारी आपकी कार को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे आपकी कार को बड़ा नुकसान होने की आशंका रहती है। कुछ सावधानियां बरतकर आप इस अनहोनी को टाल सकते हैं। आइये जानते हैं त्योहारों में कार को अप्रिय घटना से बचाने के तरीके।

अग्निशमन यंत्र 

आग पर काबू पाने में कारगर होता है अग्निशमन यंत्र 

दशहरा से ही पटाखे चलना शुरू हो जाते हैं, जिनसे कभी भी आग लगने का अंदेशा रहता है और यह आस-पास खड़ी आपकी कार तक भी पहुंच सकती है। इससे बचाव के लिए पास में अग्निशामक यंत्र जरूर रखें, ताकि आग पर तत्काल काबू पाया जा सके। इसके अलावा आग बुझाने के लिए मिट्‌टी या पानी का भी उपयोग कर सकते हैं। साथ ही दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए वाहन में फर्स्ट ऐड किट भी रखें।

सेफ पार्किंग 

कार को सुरक्षित जगह पर करें पार्क 

पटाखे चलने के दौरान कार को ठीक से लॉक करना सुनिश्चित करें और केबिन में ज्वलनशील पदार्थ ना रहने दें। कार को धूप से बचाने के लिए कवर से ढककर रखा जाता है, लेकिन इस दौरान ऐसा बिल्कुल भी ना करें क्योंकि आतिशबाजी से कार के कवर में आग लग सकती है। कार को ढके हुए स्थान पर पार्क करना उचित रहता है। इसके अलावा, कार ड्राइव करते समय खिड़कियां और सनरूफ को बंद रखना सुरक्षित रहता है।