अपनी कार के इंजन को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इंजन कार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और यही कार की लम्बी उम्र को भी निर्धारित करता है। अगर आप अपनी कार से बेहतर परफॉरमेंस की उम्मीद करते हैं तो आपको कार के इंजन का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपनी कार के इंजन को जल्द खराब होने से बचा सकते हैं।
समय-समय पर इंजन आयल का बदलाव करें
कार के इंजन को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको इंजन आयल को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। इंजन आयल महत्वपूर्ण इंजन भागों को अच्छी तरह से चिकनाई प्रदान करता है ताकि वे ज्यादा गरम न हो सकें। यदि आप आयल चेंज करने में बहुत लंबा समय बिताते हैं तो यह आपके इंजन को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है। गाड़ी के प्रकार के अनुसार समय पर आयल बदलना सुनिश्चित करें।
कूलेंट का रखें ध्यान
इंजन आयल के अलावा इंजन की कूलिंग टेक्नोलॉजी भी कार के इंजन को गर्म होने से बचती है। इंजन के बेहतर परफॉरमेंस के लिए कार के कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। मुख्य रूप से कूलिंग टेक्नोलॉजी में रेडिएटर, थर्मोस्टेट, वाटर पंप और कूलेंट शामिल हैं। अपने इंजन को ओवरहीटिंग से बचाने का सबसे आसान तरीका यह सुनिश्चित करना है कि आपके पूरे इंजन में कूलेंट (रेडिएटर द्रव) की उचित मात्रा में उपलब्ध हो।
स्पार्क प्लग और तारों का रखें ध्यान
स्पार्क प्लग और तारों को बदलकर अपने इंजन को सक्रिय रूप से सुरक्षित रखना भी एक आसान तरीका है। बता दें कि ये बहुत उपयोगी होते हैं और यदि बहुत पुराने हो जाएं तो आपके इंजन को वास्तव में खराब कर सकते हैं। इनको बदलना आम तौर पर एक कठिन प्रक्रिया नहीं हैं, इनमें समय और पैसे दोनों कम लगते है और आसानी से बदले जा सकते हैं। अधिकांश निर्माता इन्हें हर 20,000 किलोमीटर पर बदलने की सलाह देते हैं।
एयर फिल्टर की जांच है जरूरी
कारों को भी मनुष्यों की तरह ही हवा की आवश्यकता होती है और इंजन को शुद्ध हवा प्रदान करने के लिए इसमें एयर फिल्टर लगे होते हैं। एयर फिल्टर सभी गंदगी को इंजन के अंदर जाने से रोकता है। समय के साथ ये फिल्टर गंदगी से भर जाते हैं और इन्हें बदलने की आवश्यकता होती है। आपकी ड्राइविंग की आदतों और सड़क की स्थिति के आधार पर एयर फिल्टर आमतौर जल्दी खराब हो जाते हैं इसलिए इनकी जांच आवश्यक है।
बार-बार इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने से बचें
आपका इंजन कार को चलाने के लिए बनाया गया है और जब कार निरंतर सामान गति से चलती है तो इंजन अधिक समय तक चलता है। आपको बता दें कि लगातार रुकने और चलने पर आपके इंजन पर प्रभाव पड़ता है इसलिए वाहन चलते समय एक सामान गति से चलें और बार-बार कार को बंद और चालू करने से बचें। ऐसा करने से आपका इंजन अधिक समय तक चलेगा।