Page Loader
कार केयर टिप्स: कैसे करें गाड़ी के हेडलैंप को एडजस्ट? 
कार के हेडलैंप का सही एडजस्टमेंट ड्राइवर को सुरक्षित ड्राइविंग में सहायक होता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार केयर टिप्स: कैसे करें गाड़ी के हेडलैंप को एडजस्ट? 

Oct 20, 2023
12:46 pm

क्या है खबर?

हैडलैंप गाड़ी के प्रमुख हिस्सों में से एक हैं और रात के समय ड्राइविंग के दौरान तो इनकी अहम भूमिका होती है। सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी होने के बावजूद अकसर कार मालिक हेडलाइट की देखभाल को उतनी तव्वजो नहीं देते। अच्छे हेडलैंप के साथ इनका समायोजन (एडजस्ट) ठीक भी बेहद जरूरी है। इससे चालक को आगे की सड़क अधिक स्पष्ट रूप से देखने में मदद मिलती है। आइये जानते हैं हेडलैंप को सही से एडजस्ट करने का तरीका।

रोशनी की जांच 

ऐसे करें हेडलैंप की स्थिति की जांच 

हेडलैंप स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले रात के समय कार को दीवार से 6 फीट दूर समतल जगह पर खड़ी करें। अब पहले लो बीम और फिर हाई बीम पर लाइट चालू कर रोशनी से हेडलैंप की स्थिति पता लगा सकते हैं। इसके अलावा आप मास्किंग टेप से इसे चेक कर सकते हैं। टेप से एक क्रॉस बनाकर हैडलेंप का अंतर चेक करें। दोनों लाइट्स की माप मेल नहीं खाती है तो एडजस्टमेंट खराब है।

ठीक करने का तरीका 

खुद से ऐसे कर सकते हैं हेडलैंप को एडजस्ट 

हेडलैंप की स्थिति चेक करने के बाद आप आसानी से इसे ठीक कर सकते हैं। इसके लिए स्क्रू ड्राइवर के माध्यम से हेडलैंप को खोलें। इसके बाद लाइट को सेंटर प्वाइंट पर सेट करें। अब लाइट को चालू बंद करके चेक करें कि यह सही स्थिति में रोशनी दे रही है या नहीं। ठीक होने के बाद हेडलैंप को रिंग और बेजल लगाकर स्क्रू से टाइट कर दें, ध्यान रखें इस दौरान कार के अंदर कोई सवार नहीं रहना चाहिए।