धूल-मिट्टी से गंदी हो जाती है घर की बालकनी तो इन 5 तरीकों से रखें साफ
बालकनी घर की सबसे शांत और खूबसूरत जगहों में से एक है। गर्मियों में रात के समय ठंडी हवा का मजा लेना हो, सर्दियों में धूप सेंकनी हो या फिर शाम के वक्त चाय का आनंद लेना हो, इन सबके लिए बालकनी सबसे बढ़िया जगह होती है। हालांकि, धूल-मिट्टी की वजह से बालकनी गंदी हो जाती है, जिसके कारण बालकनी को साफ रखना मुश्किल हो जाता है। चलिए फिर आज बालकनी को साफ रखने के 5 आसान तरीके जानते हैं।
इस तरह लगाएं पौधे
अगर आप अपनी बालकनी में ज्यादा जगह चाहते हैं ताकि वह साफ-सुथरी दिखाई दें तो ज्यादातर पौधों को ऊंची जगह पर लगाएं। इसके लिए हुक की मदद से पौधों को छत से लटकाएं या फिर बालकनी की रेलिंग पर सुंदर सी टोकरी बांधकर उनके अंदर गमलों को रखें। इससे आपको बालकनी में ज्यादा जगह मिलेगी और उसकी सफाई करने में भी आसानी होगी। बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए इन पौधों को जरूर लगाएं।
रोजाना करें बालकनी की सफाई
बालकनी आसानी से धूल और गंदगी के संपर्क में आ जाती है इसलिए इस जगह को साफ सुथरा रखने के लिए वहां नियमित रूप से पोंछा जरूर लगाएं। अलावा कुछ लोग अपनी बालकनी पर घर का कबाड़ डाल देते हैं, जिससे बालकनी अधिक खराब दिखने लगनी है। इस कारण आप ऐसा करने से बचें। वहीं अगर आपकी बालकनी में बार-बार कबूतर आते हैं, जिससे गदंगी हो जाती है तो उन्हें बैठने से रोकने के लिए इन तरीकों को अपनाएं।
बालकनी के शीशे भी पोछना है जरूरी
आजकल ज्यादातर अपार्टमेंट की बालकनी में शीशे के दरवाजे लगे रहते हैं। हालांकि, इन दरवाजों पर धूल जल्दी जम जाती है, जिसके कारण बालकनी अधिक गंदी लगती है। अगर आपके बालकनी के दरवाजे में भी शीशे लगे हैं तो नियमित रूप से उनकी सफाई करें। इसके लिए आप गर्म पानी में बर्तन धोने का लिक्विड मिलाएं और फिर इस घोल में स्पंज भिगोकर उससे दरवाजों के शीशे को साफ करें।
हफ्ते में एक बार बालकनी को पावर वॉश करें
बालकनी की सफाई के लिए केवल झाड़ू और पोंछा लगाना ही काफी नहीं है। इसके लिए हफ्ते में एक बार पावर वॉश करना भी जरूरी है। पावर वॉश करने से बाकलनी के कोनों की भी अच्छे से सफाई हो जाती है। इसके लिए हाई प्रेशर वाला वाटर स्प्रे का इस्तेमाल करें। वहीं अगर आप अपनी बालकनी को सजाने के तरीके खोज रहे हैं तो इन टिप्स को अपनाएं।
बालकनी के फर्नीचर को इस तरह करें साफ
बहुत से लोग बालकनी में टेबल और कुर्सियों के साथ सोफा जैसे फर्नीचर भी रखते हैं, जिससे बालकनी अधिक खूबसूरत लगती है। अगर आपकी बालकनी में भी इस तरह के फर्नीचर है तो उन्हें अच्छी स्थिति में रखने के लिए नियमित रूप से उनकी सफाई जरूर करें। इससे बालकनी की जगह अधिक साफ-सुथरी और चमकदार बनी रहेगी। बालकनी में पर्यावरण के अनुकूल फर्नीचर का इस्तेमाल करने से आप ये लाभ प्राप्त कर सकते हैं।