कार केयर टिप्स: गाड़ी के पेंट को खराब होने बचा सकते हैं ये उपाय
नई चमचमाती कार आकर्षक नजर आने के साथ आंखों को भी सुकून देती है। वक्त के साथ गाड़ी का रंग फीका पड़ने लगता है और यह भद्दी नजर आती है। ऐसे में कार के पेंट की देखभाल जरूरी है और कुछ उपायों से इसे लंबे समय तक चमकदार रख सकते हैं। थोड़ा-सा खर्चा करके आप कार की रीसेल वैल्यू भी बढ़ा सकते हैं। इससे कार का पेंट गंदगी, धूल और खरोंच आदि से बचा रहेगा।
सबस सस्ता और पुराना तरीका है कार वैक्स
कार वैक्स पेंट की सुरक्षा के लिए सबसे पुराना और सबसे सस्ता विकल्प है, जो लिक्विड, स्प्रे और पेस्ट के रूप में आता है। यह पेंट पर गंदगी और मलबे को चिपकने से बचाता है। साथ ही आप सिंथेटिक पेंट सीलेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये क्लियर-कोट फिनिश को चमकदार बनाने के साथ खरोंच और धूप आदि से बचाते हैं। इसके अलावा सिरेमिक कोटिंग भी अच्छा विकल्प है, जो पेंट को फटने, फीका पड़ने, टूटने से बचाता है।
PPF लगवाना है सबसे कारगर तरीका
पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF) लगवाना पेंट को बचाने के सबसे टिकाऊ तरीकों में से एक है। वॉशिंग का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और सालों-साल कार के कलर की चमक बरकरार रहती है। लागत अधिक होने के करण PPF केवल ज्यादा टूट-फूट वाले पैनल्स पर ही लगवानी चाहिए। अगर आप पेंट की सुरक्षा पर ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते हैं तो कार कवर सही विकल्प है, जो पार्किंग के दौरान पेंट की बाहरी तत्वों से सुरक्षा करेगा।