Page Loader
कार में एयरबैग से भी लग सकती है चोट, ये सावधानियां अपनाने की जरूरत 
कार में एयरबैग यात्रियों काे दुर्घटना के दौरान सुरक्षा प्रदान करते हैं (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

कार में एयरबैग से भी लग सकती है चोट, ये सावधानियां अपनाने की जरूरत 

Oct 16, 2023
09:35 am

क्या है खबर?

कारों में लोग अन्य फीचर्स के साथ अब सुरक्षा सुविधाओं को ज्यादा तव्वजो देते हैं। वर्तमान में एंट्री-लेवल गाड़ियां कम से कम 2 एयरबैग के साथ आती हैं, जबकि हाई-एंड में 6 से ज्यादा एयरबैग सवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। कार दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग को जीवन रक्षक माना जाता है, लेकिन कई बार ये यात्रियों के लिए खतरनाक भी हो सकते हैं। आइये जानते हैं एयरबैग से लगने वाली चोट से कैसे बचें।

सावधानी 

सीट बेल्ट के बिना एयरबैग नहीं करेगा सही से काम 

एयरबैग तभी कारगर हो सकता है, जब आप सीट बेल्ट लगाकर रखते हैं। सीट बेल्ट न पहनने से एयरबैग खुलने पर आप पंचिंग बैग की तरह हो सकते हैं। साथ ही सीट की उचित स्थिति और एयरबैग के बीच सही गैप (करीब 10-इंच) बनाए रखना चोट से बचने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा फ्रंट सीट पर 12 साल या इससे छोटे बच्चों को नहीं बैठना चाहिए। एयरबैग तेजी से खुलने के कारण वे चोटिल हो सकते हैं।

स्टीयरिंग व्हील 

स्टीयरिंग व्हील पर सही स्थिति में रखें हाथ

एयरबैग सही से काम करे इसके लिए जरूरी है कि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर हाथों को घड़ी में 9 और 3 बजे की स्थिति में रखें। अन्यथा, एयरबैग खुलने के दौरान कलाई या बांह पर गंभीर चोट लग सकती है। इसके अलावा अपने हाथों और भुजाओं को स्टीयरिंग व्हील के सेंटर से दूर रखें। दरवाजाें पर झुकने से बचना चाहिए, क्योंकि साइड एयरबैग और साइड कर्टेन एयरबैग के तेज गति से खुलने के कारण यात्रियों को चोट लग सकती है।