कार केयर टिप्स: सर्दियों में इलेक्ट्रिक कार में परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
मानसून की विदाई के बाद अब देश में सर्दी का मौसम आने वाला है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों की तरह ही इलेक्ट्रिक कारों को चलाने में दिक्कत सामने आती हैं। सबसे ज्यादा प्रभाव EV की राइडिंग रेंज पर पड़ता है, जो ज्यादा ठंडे मौसम में कम हो जाती है। इन्हें भी ICE कारों की तरह खास देखभाल की जरूरत होती है। आइये जानते हैं सर्दियों में इलेक्ट्रिक कार चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कार को चलाने से पहले कर लें गर्म
ड्राइव पर जाने से पहले इलेक्ट्रिक कार को चार्जिंग के दौरान ही गर्म कर लेना चाहिए। इससे बैटरी और कार के अंदर के तापमान को सामान्य करने में चार्जिंग खर्च नहीं करनी पड़ेगी। लेटेस्ट कार में ऐप के माध्यम से प्री-हीटिंग फंक्शन को एक्टिव करने की सुविधा मिलती है। EV को रातभर चार्ज करने से सुबह आपको बैटरी गर्म मिलेगी, जो अधिक रेंज प्रदान करेगी। फिसलन भरी सड़क पर ABS की तुलना में रीजेनरेट ब्रेकिंग बेहतर काम करती है।
सर्दियों में धीमी गति से चलाएं EV
सर्दी के मौसम में इलेक्ट्रिक वाहन को तेज गति से चलाने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे बैटरी की चार्जिंग तेजी से खत्म होती है। इसके साथ ही EV को इको मोड में चलाने से वाहन को रोके बिना ड्राइवट्रेन को कम बिजली मिलती है। इस दौरान कम टॉर्क पैदा होता है, जो बर्फीली सड़कों के लिए सही रहता है। बेहतर रेंज हासिल करने के लिए गाड़ी के टायरों में हवा का पर्याप्त दबाव बनाकर रखना चाहिए।