Page Loader
कोहरे में कार चलाते समय इन खास बातों का रखें ध्यान, परेशानी से बचेंगे
कोहरे में ऐसे चलाएं कार (तस्वीर: पिक्साबे)

कोहरे में कार चलाते समय इन खास बातों का रखें ध्यान, परेशानी से बचेंगे

लेखन अविनाश
Dec 24, 2022
07:07 am

क्या है खबर?

सर्दियों के मौसम में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक समस्या सर्दियों में कार चलाने के समय होती है। इस मौसम में शीशों पर भांप जमना और कोहरे के कारण सड़क पर कुछ भी दिखाई न पड़ना आम बात है। ऐसे में गाड़ी चालाने में काफी परेशानी होती है। अगर आप कोहरे में ड्राइविंग कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखने से आप परेशानी से बच सकते हैं।

#1

गाड़ी को करें तैयार

कोहरे में ड्राइव करने से पहले अपनी गाड़ी को तैयार कर लें। इसके लिए सबसे जरूरी चीज है फॉग लैंप। फॉग लैंप हेडलाइट्स से ठीक नीचे लगे होते हैं और इनकी मदद से आप कोहरे में हेडलाइट के मुकाबले ज्यादा अच्छी तरह और ज्यादा दूर तक देख सकते हैं। इनकी मदद से घने कोहरे में भी आप सड़क को साफ-साफ देख सकते हैं। अच्छी विजिबिलिटी के लिए पीले रंग के फॉग लैंप का इस्तेमाल करें।

#2

डिफॉगर का इस्तेमाल करें

ठंड के समय कार की विंडशील्ड पर अत्याधिक ठंड की वजह से फॉग या कोहरे की एक परत जम जाती है, जिससे आगे और पीछे दोनों ओर देखना मुश्किल हो जाता है। इस परत को हटाने के लिए डिफॉगर बहुत उपयोगी होते हैं। इसमें रियर विंडस्क्रीन में हीटिंग एलिमेंट्स की पतली लाइन होती हैं, जो गर्म होकर बर्फ की पतली परत को हटा देते हैं। डिफॉगर ज्यादातर फ्रंट डिफॉगर और रियर डिफॉगर के रूप में आते हैं।

#3

हाई बीम पर न चलाएं गाड़ी

कोहरे में कभी भी हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखे। ऐसे करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और कुछ नजर नहीं आता। इसलिए हेडलाइट्स को हमेशा लो बीम पर रखें। इससे न सिर्फ आपको देखने में आसानी होगी बल्कि सामने से आ रहे वाहन चालकों को भी आपके वाहन के सही स्थिति का पता चल सकेगा। लो बीम पर ड्राइविंग से आप कोहरे में सड़क दुर्घटना से भी बच सकते हैं।

#4

स्पीड को रखें कम

कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क दुर्घटना होने की आशंका रहती है। इसकी वजह है कोहरे में तेज रफ़्तार से ड्राइविंग करना। इसलिए कोहरे में कभी भी तेज रफ़्तार से गाड़ी न चलाएं। यह आपके सेफ ड्राइविंग के लिए बहुत जरूरी है। घने कोहरे में चलने का सबसे अच्छा तरीका है, सड़क के बाएं किनारे को देखकर उसके साथ चलते रहें। कभी भी सड़क के बीचोबीच न चलें।

जानकारी

जल्दी इंडिकेटर्स दें

कोहरे में अपनी गाड़ी मोड़ने से काफी पहले ही इंडिकेटर्स दे ताकि पीछे से आ रहे वाहन चालक को इन्हे देखने और रुकने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। साथ ही रोड पर चल रही गाड़ियों से उचित दूरी बनाये रखें।

#6

इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान

यदि कोहरे में गाड़ी चला रहे हैं तो पार्किंग लाइट्स जरूर जला दें। इसकी विजिबिलिटी ज्यादा होती है और इससे पीछे से आ रहे वाहन चालकों को पता चल जायेगा की उनके सामने कोई दूसरी कार भी है। वहीं, अगर आपको ड्राइविंग के बाद थोड़ा आराम करना है तो हमेशा अपनी कार को सड़क से हटा कर खड़ी करें। इससे पीछे से आ रही गाड़ियों को पर्याप्त जगह मिलेगा और आप टक्कर से भी बचेंगे।