कार केयर टिप्स: टचस्क्रीन के स्क्रैच ऐसे करें दूर, नहीं होगी मुश्किल
आजकल ज्यादातर लेटेस्ट कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होती हैं। टच-आधारित डिस्प्ले नियमित उपयोग के दौरान अनदेखी से धीरे-धीरे धुंधली पड़ने लगती है। गंदे या पसीने वाले हाथों से छूने या इस पर जमा गंदगी की नियमित सफाई नहीं करने से इस पर स्क्रैच या खरोंच पड़ जाती हैं और यह उपयोग करने में दिक्कत देने लगती है। आइये जानते हैं कार की टचस्क्रीन के स्क्रैच को हटाने के क्या तरीके हैं।
सबसे आसान तरीका है टूथपेस्ट का इस्तेमाल
कार की टचस्क्रीन को कपड़े से जोर से रगड़ कर साफ करने से भी उस पर खरोंचें पड़ जाती हैं। डिस्प्ले को इससे बचाने के लिए ग्लास प्रोटेक्टर का उपयोग करना सबसे अच्छा रहता है। मुलायम कपड़े या रुई में टूथपेस्ट लेकर टचस्क्रीन पर रगड़ने से स्क्रैच खत्म हो जाते हैं। बेकिंग पाउडर को पानी में मिलाकर लगाना टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले से खरोंच हटाने में उपयोगी हो सकता है। इसे कपड़े में लेकर हल्के हाथ से स्क्रीन पर रगड़ना चाहिए।
वेजिटेबल ऑयल से भी कम नजर आएंगे स्क्रैच
स्क्रीन पर नजर आने वाली छोटी-छोटी खरोंचों को खाना बनाने के काम आने वाले तेल से भी मिटाया जा सकता है। इस तरीके से स्क्रैच खत्म तो नहीं होते, लेकिन नजर कम आते हैं। हल्की खरोचों को बेबी शैम्पू को स्क्रीन पर धीरे से रगड़ने से भी साफ किया जा सकता है। इन घरेलू उपायों के अलावा आप डिस्प्ले के स्क्रैच दूर करने के लिए बाजार में मौजूद क्रीम और वैक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।