कार केयर टिप्स: गाड़ी को जंग लगने से कैसे बचाएं? जानिये उपाय
कार में जंग लगना आम बात है और इससे गाड़ी की उम्र कम होने के साथ यह वक्त से पहले ही पुरानी नजर आने लगती है। जंग से कार की बॉडी और फ्रेम पर लगे धातु के हिस्सों को भी काफी नुकसान पहुंचा सकती है। जंग लोहे के ऑक्सीजन, पानी, एसिड और नमी के संपर्क में आने से लगती है, जो उसे कमजोर कर देती है। आइये जानते हैं कुछ तरीके जिनसे कार को जंग लगने से बचा सकते हैं।
कार की नियमित करें सफाई
कार में जंग लगने से बचाने के लिए पहला कदम वाहन को साफ और सूखा रखना है। धातु के पार्ट्स पर जमी गंदगी के कारण नमी रहने से जंग लग सकती है। कार को नियमित रूप से धोने खासकर निचले हिस्से की प्रेशर से धुलाई जरूरी है। इसके बाद हर हिस्से से पानी को पूरी तरह सुखा दें। इसके अलावा, ज्यादा गंदी नहीं होने पर आप कार को स्प्रे और कपड़े की सहायता से भी साफ कर सकते हैं।
स्क्रैच भी बन सकते हैं जंग लगने का कारण
कार पर लंबे समय तक स्क्रैच और डेंट भी जंग की वजह बन सकते हैं। इसलिए, इन्हें तुरंत ठीक कराना जरूरी है। जूते से केबिन में पहुंचा कीचड़ बाद में कालीन में समा जाने पर जंग का कारण बन सकता है। इसके लिए रबर फ्लोर मैट का उपयोग करें। इसके अलावा, कार को गैराज में खड़ा करना और कवर से ढकना सही रहता है। रंग को जंग से बचाव के लिए PPF या सिरेमिक कोटिंग भी करा सकते हैं।