हाइवे पर कार का अचानक बंद होना है बड़ी समस्या, जानिए कैसे मिले तुरंत सहायता
क्या है खबर?
राजमार्गों पर कार से यात्रा करना मजेदार होता है, लेकिन कई बार आपके सामने गाड़ी खराब होने, पेट्रोल खत्म हो जाना और दुर्घटना जैसी कई मुश्किलें आ सकती हैं।
इससे सफर का मजा किरकिरा होने के साथ कई लोग घबराने लगते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि इन हालातों से उबरने के लिए क्या तरीका अपनाएं।
हम आपको बता रहे हैं ऐसे वक्त में परेशानी से बचने के लिए आप कहां से सहायता ले सकते हैं।
सावधानी
परेशानी आने पर उठाएं ये कदम
हाइवे पर गाड़ी में किसी तरह की खराबी आने पर आप सबसे पहले हैजार्ड लाइट्स (इमरजेंसी लाइट्स) चालू कर दें, जिससे दूसरे वाहन चालकों को पता चल सके कि आप किसी समस्या में हैं।
आप अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे सुरक्षित रूप से खड़ी करें और पार्किंग लाइट्स को ऑन कर दें और ढलान पर हैंडब्रेक जरूर लगाएं।
इसके अलावा गाड़ी का बोनट खोलकर, पीछे फ्लेयर्स या रिफ्लेक्टिव ट्रायंगल्स रखकर दूसरे वाहन चालकों समस्या से अवगत करा सकते हैं।
NHAI
एक कॉल पर तुरंत मिलेगी सहायता
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से लोगों की सहायता के लिए कई सुविधाएं दी जाती हैं।
कार में ईंधन खत्म होने या खराबी आने या दुर्घटना होने पर आप हेल्पलाइन नंबर 1033 पर काॅल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल कर आपको अपनी लोकेशन और नाम बताना है।
इसके बाद आपकी गाड़ी को नजदीकी गैराज तक पहुंचाने के लिए टोइंग वैन भेजी जाती है और दुर्घटना होने पर आपकी मदद के लिए एंबुलेंस को भेजा जाएगी।
RSA
कार निर्माता कंपनी भी देती हैं यह सुविधा
NHAI के अलावा, कई कार निर्माता कंपनियां भी फ्री रोड साइट असिस्टेंस (RSA) की सुविधा प्रदान करती हैं। इससे आपको गाड़ी को हाइवे पर छोड़ने की चिंता नहीं रहेगी।
कंपनी की रोड साइड असिस्टेंस टीम आपकी कार को गैराज तक पहुंचा देगी।
इसके अलावा आप कार का बीमा कराते समय इसमें रोड साइड असिस्टेंस एड-ऑन पॉलिसी ले सकते हैं। इससे मुश्किल वक्त में आपको बीमा कंपनी की ओर से यह सुविधा प्रदान की जाएगी।