जितनी चलेगी कार उतना देना होगा बीमा प्रीमियम, जानिए इस पॉलिसी के फायदे-नुकसान
नई कार खरीदते समय बीमा पॉलिसी के कई विकल्प दिए जाते हैं। इनमें से एक पे ऐज यू ड्राइव (PAYD) विकल्प भी मिलता है। इसमें प्रीमियम की गणना एक निश्चित वार्षिक शुल्क के बजाय आपकी कार द्वारा तय की गई दूरी के हिसाब से की जाती है। ऐसे में अगर, आप गाड़ी कम चलाते हैं तो आपको कम प्रीमियम देना होगा। यह अधिक किफायती बीमा समाधान प्रदान करता है। आइये जानते हैं PAYD के फायदे और नुकसान क्या हैं।
कवरेज के हिसाब से देगा होगा बीमा प्रीमियम
बीमा कंपनी टेलीमैटिक्स टेक्नोलॉजी के जरिए ड्राइविंग के अलग-अलग पहलुओं का डेटा एकत्र कर उससे प्रीमियम का आकलन करती है। यह बीमा पॉलिसी उन लोगों के लिए फायदे का सौदा है, जो गाड़ी कम चलाते हैं। क्योंकि, उन्हें इसके लिए कम प्रीमियम अदा करना हाेता है। इसमें केवल उसी कवरेज के लिए पेमेंट करना पड़ता है, जो पॉलिसी में चुने गए थे। इसमें ड्राइविंग आदतों और जरूरतों के आधार पर कवरेज के विभिन्न स्तर चुनने की सुविधा मिलती है।
ज्यादा कार चलाने वालों लिए नहीं है सही विकल्प
PAYD के कुछ नुकसान भी हैं, जिसमें आपकी प्राइवेसी को सबसे बड़ा खतरा है। इस पॉलिसी के तहत कार की लोकेशन और ड्राइविंग पर लगातार नजर रखी जाती है। अगर, आपकी गाड़ी ज्यादा चलती है तो यह आपके लिए सही विकल्प नहीं है। इसके लिए आपको सामान्य इंश्योरेंस पॉलिसी के मुकाबले ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है। इसके तहत बीमा क्लेम करते समय आपको तय की गई दूरी और दूसरे डेटा को सत्यापित करते समय समस्या झेलनी पड़ सकती है।