
इंस्टाग्राम को कैसे करें लॉक? जानिए आसान तरीके
क्या है खबर?
कई बार कोई आपसे आपका स्मार्टफोन कॉल करने के लिए मांग सकता है। आप चाहकर भी उसे मना नहीं कर पाते। वह व्यक्ति आपसे पूछे बिना आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर रख सकता है। वह इसमें सेव आपकी तस्वीरों के बारे में गपशप कर सकता है। इससे बचने के लिए आपको इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉक करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इंस्टाग्राम को लॉक करने का तरीका क्या है।
सिक्योर फोल्डर
सिक्योर फोल्डर में रख सकते हैं सुरक्षित
शाओमी, ओप्पो या हुआवे के एंड्रॉयड फोन में ऐप लॉक फीचर होता है। इनके लिए थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है। फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स विकल्प के अंदर ऐप लॉक में जाकर इंस्टाग्राम चुनकर लॉक करें। सैमसंग फोन में 'सिक्योर फोल्डर' फीचर यह सुविधा देता है। इसके लिए सेटिंग में जाकर 'बायोमेट्रिक एंड सिक्योरिटी' सेक्शन पर जाएं और 'सिक्योर फोल्डर' पर क्लिक करें। इस फोल्डर के लिए पासवर्ड सेट करें और उसे प्रतिबंधित करने के लिए इंस्टाग्राम चुनें।
ऐप लॉक
ऐप लॉक की ले सकते हैं मदद
ऐप लॉक के माध्यम से आप पासवर्ड, पिन या फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके अपनी जरूरी मोबाइल ऐप्स, फोटो, वीडियो और दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं। इसमें नोटिफिकेशन ब्लॉक करने, ऐप को छिपाने के लिए इनविजिबल मोड और थीम कस्टमाइजेशन और इमेज ब्लॉकिंग की सुविधा है। इंस्टाग्राम को हैकिंग से बचाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करना चाहिए। इसमें किसी भी डिवाइस पर ऐप खोलने के लिए ईमेल या फोन पर कोड मंगवा सकते हैं।