कई कंपनियों ने बढ़ाया लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम, जानें क्या है वजह
पिछले दो साल में कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई, जिसका सीधा प्रभाव बिजनेस और नौकरी करने वालों पर पड़ा है। बीमा कंपनियों को भी कोरोना की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पिछली लहर में इन कंपनियों को सबसे ज्यादा क्लेम देना पड़ा, जिसके बाद कई बीमा कंपनियों ने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम के रेट बढ़ा दिए हैं। आइए जानते हैं कि किस कंपनी ने कितने रेट बढ़ाए हैं।
प्रीमियम में 38 फीसदी तक की बढ़ोतरी
मार्च, 2020 से लेकर जनवरी, 2022 के बीच तुलना करें तो सबसे ज्यादा ICICI ने 38 फीसदी की बढ़ोतरी की है। मार्च. 2020 में ICICI प्रूडेंशियल का प्रीमियम 12,502 रुपये था, जो अब 2022 में 17,190 रुपये है। मार्च, 2020 में HDFC लाइफ का प्रीमियम 12,478 रुपये था, जो 2022 में 30 फीसदी बढ़कर 16,207 रुपये हो गया है। मार्च, 2020 में SBI लाइफ का प्रीमियम 15,070 रुपये था, जो अब 16 फीसदी बढ़कर 17,495 रुपये हो गया है।
मैक्स लाइफ ने 17 फीसदी की बढ़ोतरी
मैक्स लाइफ पॉलिसी की बात करें तो इस कंपनी ने मार्च, 2020 से लेकर जनवरी, 2022 तक 17 फीसदी बढ़ाया है। साल 2020 में इसका सालाना प्रीमियम 10,148 रुपये था, जो अब साल 2022 में 11,858 रुपये है। वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ही देश में एक ऐसी बीमा कंपनी है जिसने अभी तक अपने प्रीमियम को नहीं बढ़ाया है। मार्च, 2020 में LIC का सालाना प्रीमियम भुगतान 14,122 रुपये था, जो अब भी उतना ही है।
इस वजह से बढ़ा पॉलिसी का प्रीमियम
पिछले साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में वायरस ने कई लोगों को संक्रमित किया, जिनमें कई लोगों की जान भी चली गई थी और जिसका सीधा असर बीमा कंपनियों पर पड़ा था। आपको बता दें कि दूसरी लहर के बाद बीमा कंपनियों ने कोरोना से संबंधित मौत के दावों पर लगभग 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस बोझ के बाद कई कंपनियों ने अपनी बीमा पॉलिसी के प्रीमियम को बढ़ा दिया है।
पिछले साल 12,000 करोड़ से ज्यादा का क्लेम
पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 1.40 लाख लोगों को कोविड से जुड़े क्लेम के रूप में 12,948.98 करोड़ रुपये दिए गए। इनमें से 93.57 प्रतिशत क्लेम और 85.42 प्रतिशत वैल्यू के हिसाब से निपटाए गए।