ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
देश में कोई भी वाहन चलाने के लिए आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (DL) होना जरूरी है। इसके बिना वाहन चलाते पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इसे बनवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे बचने लोग एजेंट का सहारा लेते हैं। इस तरह से DL जारी करवाने में ज्यादा पैसा खर्च होता है। आइये जानते हैं किस तरह आप बिना परेशानी घर बैठे DL बनवा सकते हैं।
ड्राइविंग टेस्ट के लिए RTO की लंबी कतारों से छुट्टी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए नियमों में बदलाव किया है। अब आपको DL के लिए आवेदन करने के लिए RTO में धक्के खाने की बजाय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अब आपको इसके लिए ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए RTO नहीं जाना होगा। इसके बजाय अब किसी प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर टेस्ट दे सकते हैं, जहां से जारी लाइसेंस एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट मान्य होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और अपना राज्य चुनें और 'लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करें' पर क्लिक करें। फिर आधार विकल्प के साथ आवेदन करने के लिए 'सबमिट बाय आधार ऑथेंटिकेशन' पर टैप करें। नंबर दर्ज करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला OTP एंटर करना होगा। इसके बाद फॉर्म-1 में मांगी जानकारी दर्ज कर 'ऑनलाइन LL टेस्ट' के सवालों का सही जवाब देने के बाद लर्नर लाइसेंस मिल जाता है।