कार की ये सेटिंग्स तेज बारिश आने पर बदल दें, आसान हो जाएगी ड्राइविंग
देश में मानसून की जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है। यह मौसम जितना सुहाना लगता है, उतना ही कार चालकों के लिए मुसीबत लेकर आता है। कई बार आप गाड़ी लेकर निकल जाते हैं और एकदम से तेज बारिश शुरू हो जाती है। इससे सड़क पर कुछ नजर नहीं आता और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, गाड़ी की कुछ सेटिंग्स बदलकर आप परेशानी से बच सकते हैं। आइये जानते हैं सुरक्षित ड्राइविंग के लिए क्या करें।
हैजार्ड लाइट्स से सड़क पर अच्छे से दिखेंगे वाहन
झमाझम बारिश के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कमजोर हो जाती है, जिससे चालक को सामने कुछ भी साफ से नजर नहीं आता है। इससे बचने के लिए वाइपर की स्पीड को फुल पर रखें। ऐसा करने से विंडशील्ड पर बारिश का पानी जमा नहीं होगा। बारिश के मौसम से पहले वाइपर ब्लेड्स को जरूर बदलवाएं। कार की हैजार्ड लाइट्स को ऑन कर देना है। ऐसा करने पर सामने वाला वाहन चालक आपकी गाड़ी को आसानी से देख सकेंगे।
एसी की सेटिंग में ऐसे करें बदलाव
ज्यादा बारिश होने पर लो बीम पर हैडलाइट्स ऑन करना सही रहता है। इससे दृश्यता बढ़ेगी और आपको सड़क पर साफ दिखाई देगा। पार्किंग लाइट्स को भी ऑन कर लें। इससे पीछे से आ रहे वाहन चालकों को आपकी गाड़ी का पता चल जाएगा। इस दौरान AC के ब्लो को विंडशील्ड पर रखें और इसे 3 या 4 की स्पीड में चलाएं और डीफॉगर का इस्तेमाल करें। इससे विंडशील्ड पर धुंध जमा नहीं होगी और देखने में परेशानी नहीं आएगी।