Page Loader
बिना फोन नंबर के भी चला सकेंगे व्हाट्सऐप, जानिए 2 आसान तरीके 
बिना फोन नंबर के भी व्हाट्सऐप चलाया जा सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

बिना फोन नंबर के भी चला सकेंगे व्हाट्सऐप, जानिए 2 आसान तरीके 

Aug 24, 2024
11:29 am

क्या है खबर?

ज्यादातर लोग चैटिंग के लिए मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक मोबाइल नंबर जरूरी होता है। बहुत कम लोगों को पता होता है कि बिना नंबर के भी आप व्हाट्सऐप चला सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए बड़े काम की है, जो दूसरों को अपना नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं। इस तरीके से नंबर बंद होने की बाद भी अकाउंट चालू रहेगा। आइये जानते हैं बिना नंबर के व्हाट्सऐप कैसे चलाएं।

पहला तरीका 

ईमेल एड्रेस से बनाएं अपना अकाउंट 

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर आएं और ऊपर की तरफ दांयी ओर नजर आ रहे 3 डोट पर क्लिक करें। यहां आपको तीसरे नंबर पर ईमेल एड्रेस का विकल्प नजर आएगा। इस खोलने पर एड ईमेल पर टैब करना है और अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करना है। इसके बाद आपके ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड आएगा, जिसे यहां दर्ज कर प्रक्रिया को पूरा करें। अब आप ईमेल एड्रेस से व्हाट्सऐप खोल सकते हैं।

दूसरा तरीका 

बिना सिम कार्ड के भी चलेगा व्हाट्सऐप 

इसके अलावा आप वर्चुअल नंबर से बिना सिम कार्ड के भी व्हाट्सऐप चला सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से टेक्स्टनाउ ऐप को डाउनलोड कर लॉग-इन करना है। इसमें आपको अमेरिका और कनाडा के 5 नंबरों की सूची में से एक नंबर चुनना है। अब व्हाट्सऐप डाउनलोड कर इसमें चुना गया नंबर दर्ज करें और कॉल मी बटन पर टैप करें। टेक्स्टनाउ ऐप में आपको ऑडियो मैसेज से वेरिफिकेशन कोड मिलेगा, जिसे दर्ज कर आप अकाउंट क्रिएट कर सकेंगे।