LOADING...
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025: रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में अपने नाम किए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स 
खूब चला जडेजा का बल्ला (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025: रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में अपने नाम किए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स 

Aug 03, 2025
05:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 500 से अधिक रन बनाए। उन्होंने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में ये आंकड़ा पार किया। उन्होंने इस बार इंग्लैंड दौरे पर निरंतरता से रन बनाए और इस अहम सीरीज में कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आइए उनके द्वारा इस सीरीज में बनाए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

प्रदर्शन 

जोरदार रहा जडेजा का प्रदर्शन 

जडेजा ने सभी 5 टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसकी 10 पारियों में 86 की शानदार औसत से 516 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया। वह इस सीरीज में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके साथ-साथ वह किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

रिकॉर्ड 

जडेजा ने की अलेक्जेंडर और राजा की बराबरी  

क्रिकबज के अनुसार, जडेजा विदेशी धरती पर छठे या उससे नीचे के क्रम पर सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के गेरी अलेक्जेंडर (6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1960-61) पाकिस्तान के वसीम राजा (6 बनाम वेस्टइंडीज, 1976-77) की बराबरी कर ली है। जडेजा इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय भी बने हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर, विराट कोहली और ऋषभ पंत (5-5) को पीछे छोड़ दिया।

उपलब्धि 

जडेजा ने हासिल की ये उपलब्धि 

जडेजा ने इंग्लैंड में 1,158 टेस्ट रनों में से 1,131 रन छठे या निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए। इसमें 31 पारियों में 43.50 का औसत शामिल है। इंग्लैंड में इन क्रमों पर किसी अन्य मेहमान बल्लेबाज ने इतने रन नहीं बनाए हैं। सोबर्स 1,097 रनों के साथ जडेजा से पीछे हैं। ओवल टेस्ट में जडेजा इंग्लैंड में छठे या उससे कम क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 10 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज बने।

आंकड़े 

रनों के लिहाज से सबसे बेहतरीन सीरीज

दिलचस्प रूप से जडेजा ने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। बता दें कि टेस्ट सीरीज में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन भी इंग्लैंड में ही आया था। उन्होंने 2021-22 में 31.88 की औसत से 287 रन बनाए थे। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में उनके छह 50 से अधिक स्कोर में से 4 लगातार पारियों में आए। उन्होंने एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे।

करियर 

शानदार चल रहा जडेजा का टेस्ट करियर 

जडेजा ने अपना पहला टेस्ट साल 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 128 पारियों में 37.72 की औसत से 3,886 रन बनाए हैं। इसमें 27 अर्धशतक के साथ 5 शतक भी शामिल है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में वह 300 से अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है।