दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का एक हिस्सा आज से लोगों के लिए खुला, प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा बुधवार सुबह 8ः00 बजे से आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इस 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा लालसोट हिस्से का 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। हिस्से के शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी से जयपुर तक यात्रा पांच घंटे से घटकर साढ़े तीन घंटे की हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि पहला टोल प्लाजा नूंह के पास है, जहां फास्टैग स्कैन उपलब्ध होगा।
निजी कार के लिए एक तरफ का टोल 585 रुपये होगा
मुदित गर्ग ने मिंट को बताया कि नई दिल्ली-जयपुर रूट पर एक निजी कार के लिए एक तरफ का टोल कुल 585 रुपये होगा। टोल कुल किलोमीटर की यात्रा पर आधारित होगा। आठ लेन के इस एक्सप्रेसवे पर 120 किमी प्रति घंटे की गति सीमा होगी और हर 30 किलोमीटर पर रेस्टोरेंट आदि उपलब्ध होंगे। पूरे खंड में CCTV लगे हैं और प्रत्येक 20 किलोमीटर पर स्पीड डिटेक्शन बोर्ड ड्राइवरों को वाहनों की गति के बारे में सचेत करेंगे।