Page Loader
एक लीटर पेट्रोल में पहले से ज्यादा चलेगी आपकी बाइक, बस कर लें ये काम 
मोटरसाइकिल को नियमित गति पर चलाकर माइलेज में सुधार किया जा सकता है (तस्वीर: ट्रायम्फ)

एक लीटर पेट्रोल में पहले से ज्यादा चलेगी आपकी बाइक, बस कर लें ये काम 

Aug 30, 2024
10:31 am

क्या है खबर?

पेट्रोल-डीजल के महंगे दामों के चलते हर कोई अपने वाहन के माइलेज को लेकर चिंता करते हैं। कार से बेहतर माइलेज के कारण आवागमन के लिए मोटरसाइकिल एक अच्छा साधन है। आपने देखा होगा कि आपकी बाइक कंपनी की ओर से किए गए दावे के मुताबिक माइलेज नहीं देती है। यह बहुत कुछ आपके दोपहिया वाहन को चलाने के तरीके पर निर्भर करता है। आइये जानते हैं बाइक के माइलेज को बेहतर बनाने के कुछ आसान तरीके क्या हैं।

सर्विसिंग 

नियमित सर्विसिंग से होता है फायदा 

बाइक की नियमित सर्विसिंग कराने से ना सिर्फ माइलेज बढ़ता है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस के साथ लाइफ भी बेहतर होती है। आप सर्विस बुक और यूजर मैनुअल के हिसाब से इसकी समय-समय पर सर्विस जरूर कराएं। अगर, आपकी बाइक कम माइलेज दे रही है तो एक बार इसके कार्बोरेटर सेटिंग्स की जांच करना जरूरी है। इसे इलेक्ट्रिक या मैनुअल तरीके से रीट्यून करा सकते हैं। ऐसा करने से इंजन की कार्य क्षमता बढ़ेगी और माइलेज में सुधार होगा।

बचत 

ऐसे बचा सकते हैं पेट्रोल की खपत 

माइलेज में सुधार के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर 20 सेकेंड से अधिक समय तक रुकने पर इंजन बंद कर बेकार में जल रहे फ्यूल को बचा सकते हैं। मोटरसाइकिल सहित सभी वाहनों के टायर्स में हवा का सही प्रेसर माइलेज को बेहतर बनाता है। अच्छी गुणवत्ता का पेट्रोल, 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार पर बाइक चलाने और बार-बार गियर शिफ्ट नहीं करने से भी सुधार किया जा सकता है। इसके अलावा बाइक में अनावश्यक अपडेट और मॉडिफिकेशन से भी बचना चाहिए।