टाटा ने त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक कारों की घटा दी कीमत, जानिए अब कितनी हुई
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक विशेष फेस्टिवल सेल की पेशकश की है। इसके तहत आप कंपनी के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट पा सकते हैं। इससे इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल-डीजल मॉडल्स के बराबर हो गई है। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक लागू है। माना जा रहा है कि पिछले महीने इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट को देखते हुए कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए यह छूट दे रही है।
नेक्सन EV अब हो गई इतनी सस्ती
टाटा की हाल ही में लॉन्च हुई पंच EV की कीमत में 1.2 लाख रुपये की कटौती की है और अब यह 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदी जा सकती है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन EV की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये कम होने के बाद 12.49 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा टियागो EV पर 40,000 रुपये कम किए हैं, जिससे कीमत 7.99 लाख से शुरू होती है। इसमें 60,000 रुपये तक का फायदा भी मिलेगा।
कंपनी ग्राहकों को दे रही और भी फायदे
कीमतों में कटौती के अलावा टाटा ग्राहकों को 75,000 रुपये मूल्य की 6 महीने की मुफ्त चार्जिंग के साथ फाइनेंस विकल्पों की भी पेशकश कर रही है। इसमें कम से कम 6,499 रुपये की EMI और 100 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा शामिल है। इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए कार निर्माता अपने EV चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क बढ़ा रही है। वर्तमान में उसके देशभर में 13,500 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन हैं।