
देश के सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से ज्यादा देना होगा टोल, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल से देश के सभी एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है।
अलग-अलग श्रेणी के वाहनों पर पहले के मुकाबले 5-15 फीसदी तक अधिक टोल देना होगा, वहीं कम दूरी के लिए 10 फीसदी तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
NHAI ने कहा कि हाल के दिनों में एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए टोल टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रैफिक
ट्रैफिक के हिसाब से बढ़ाया गया है टोल
NHAI के अनुसार, टोल में बढ़ोतरी ट्रैफिक कम या ज्यादा होने के हिसाब से 3.5 से 7 फीसदी के बीच हो सकती है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ के बीच ट्रैफिक अधिक होने के कारण टोल में 5 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
इसी तरह दिल्ली-हापुड़ के बीच टोल में 6.45 फीसदी और दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-हिसार, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-बुलंदशहर और दिल्ली-चंडीगढ़ के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरों में 7 फीसदी की वृद्धि की है।