कार में कितना जरूरी है ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल? जानिए इसके फायदे और नुकसान
क्या है खबर?
वर्तमान में आने वाली ज्यादातर कारों में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC) का फीचर दिया जाता है। यह सफर को आरामदायक बना देता है। यह फीचर गाड़ी के अंदर तापमान और आर्द्रता को अपने आप कंट्रोल करता है।
यह आपके द्वारा निर्धारित तापमान को बनाए रखने के लिए एयर कंडीशनिंग, हीटिंग और फैन स्पीड को बनाए रखने का काम करता है। यह फ्यूल की खपत को भी कम करता है।
आइये जानते हैं इस फीचर फायदे और नुकसान क्या हैं।
फायदा
माइलेज में करता है सुधार
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के फायदे देखें तो इसकी मदद से आप गाड़ी में अपनी इच्छा अनुसार तापमान सेट कर सकते हैं।
इसके लिए बार-बार कंट्रोल्स बदलने की जरूरत नहीं होती है। इससे ड्राइविंग के दौरान चालक का ध्यान नहीं भटकता है।
यह एयर कंडीशनिंग या हीटिंग को रोककर माइलेज में सुधार करता है, क्योंकि यह तभी काम करता है, जब इसकी जरूरत होती है।
साथ ही धूल और गंदगी को बाहर निकालकर हवा की गुणवत्ता में भी सुधार लाता है।
नुकसान
इस फीचर के लिए ज्यादा करना पड़ता है खर्चा
इस फीचर के फायदे के साथ नुकसान भी हैं। इसके लिए आपको नई कार के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है।
पूरी तरह ऑटोमैटिक होने के कारण खराब होने पर इसे ठीक कराने में ज्यादा खर्चा आता है। मैनुअल AC में खराबी आने पर कंप्रेसर को बदला जा सकता है, लेकिन इसमें ऑन बोर्ड कम्यूटर को भी सेट करना पड़ता है।
इसके अलावा मैनुअल AC की तुलना में इसकी सर्विस भी महंगी हो सकती है।