Page Loader
पालघर: मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य के दौरान 24 से अधिक घरों में दरारें
मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य के दौरान 24 से अधिक घरों में दरार (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्पलैश)

पालघर: मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य के दौरान 24 से अधिक घरों में दरारें

लेखन गजेंद्र
Jan 25, 2023
04:48 pm

क्या है खबर?

मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के दौरान पालघर तहसील के खरडी गांव में 24 से अधिक घरों में दरारें आ गई हैं। HT के मुताबिक, यहां अधिकतर घरों में फर्श और कोनों की दीवारों पर दरारे हैं। कुछ दीवारों को सीमेंट और ईंटों के सहारे दोबारा से ठीक किया गया है। इससे स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे के लिए किए गए विस्फोट के बाद हुए कंपन से दीवारों पर दरारें आई हैं।

डर

जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए

जिला अधिकारी गोविंड बोडके ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, "हम पूरी स्थिति से अवगत हैं। पिछले साल 13 दिसंबर को वसई तहसीलदार ने शुरुआती रिपोर्ट दाखिल की थी। कुछ दिनों में अनुविभागीय अधिकारी से एक रिपोर्ट आने की भी उम्मीद है। इसके बाद कंपन को नियंत्रित करने के उपाय किए जाएंगे।" वहीं, परियोजना से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र सलाहकार स्थिति का आंकलन कर रहे हैं।