क्या होता है यात्रा बीमा और इससे क्या लाभ मिलता है?
हर इंसान जीवन में कभी न कभी यात्रा पर जरूर जाता है, चाहे ये यात्रा किसी की शादी के लिए हो या किसी काम के लिए। ऐसे में अगर यात्रा के दौरान कोई अनहोनी घटित हो जाए तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस नुकसान से बचने के लिए कई ऐसे बैंक हैं जो यात्रा बीमा उपलब्ध करा रहे हैं। आइए जानते हैं कि यात्रा बीमा कब खरीदना जरूरी होता है और कब नहीं।
क्या होता है यात्रा बीमा?
यात्रा बीमा देश और विदेश की यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान की कवरेज प्रदान करता है। इस बीमा में यात्रा के दौरान शख्स की मौत या यात्रा से संबंधित सामान की हानि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं को कवर किया जाता है।
इन चीजों पर मिलता है क्लेम
बीमा कंपनियां यात्रा बीमा में कई तरह की करवेज प्रदान करती हैं। इस बीमा में अपनी कवरेज को ग्राहक खुद चुन सकता है, ताकि नुकसान के दौरान क्लेम मिल सके। वह इन चीजों में से चुन सकता है: सामान और पर्सनल दस्तावेज मेडिकल इमरजेंसी खर्च इमरजेंसी डेन्टल खर्च अस्पताल का नकद खर्च यात्रा के दौरान मौत या विकलांग हो जाना अपहरण का भत्ता लंबित यात्रा और फ्लाइट छूटने पर खर्च चोट या बीमारी सामान चोरी
इन चीजों पर नहीं मिलता है कवर
यात्रा बीमा हर तरह का कवरेज प्रदान नहीं करता है और इसकी जानकारी ग्राहक को बीमा कंपनी से ले लेनी चाहिए। अगर आप किसी पर्सनल काम की वजह से अपनी यात्रा के प्रोग्राम को बदलते हैं तो क्लेम का दावा अस्वीकार कर दिया जाता है। इसके साथ ही मौजूदा स्वास्थ्य समस्या का कवरेज नहीं दिया जाता है। क्लेम के दौरान आपको अपने दावे से संबंधित सबूत देने की आवश्यकता होती है।
बीमा यात्रा के लाभ
बीमा यात्रा का फायदा मेडिकल इमजरेंसी में सबसे ज्यादा मिलता है क्योंकि इसमें आपको बीमा कंपनी की तरफ से 24*7 देखभाल की सेवा मिलती है। यात्रा के दौरान अगर आपने अपना कीमती सामान खो दिया है तो कंपनी की तरफ से पैसा या सामान वापस दिया जाता है। अगर मौसम या तकनीकी समस्या की वजह से यात्रा रद्द होती है तो आपको इसका भी पैसा बीमा कंपनी की तरफ से दिया जाता है।