कहीं आपकी गाड़ी का भी तो नहीं कटा है ई-चालान? ऑनलाइन पता कर ऐसे करें भुगतान
क्या है खबर?
आजकल यातायात पुलिस काफी सक्रिय है और कैमरे की मदद से ऑनलाइन चालान भी काट रही है।
वैसे तो लोग सतर्क होकर चलते हैं, लेकिन कभी-कभार एक छोटी-सी गलती भी आपका चालान कटवा सकती है। कई बार तो लोगों को पता ही नहीं चलता कि उनकी गाड़ी का ई-चालान कट गया है।
हालांकि, आप घर बैठे ये पता कर सकते हैं कि कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा है। साथ ही उसका ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।
ई-चालान
क्या होता है ई-चालान?
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर एक इलेक्ट्रिक चालान जारी करता है, जिसे ई-चालान कहते हैं। बड़े शहरों में यह काम ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे CCTV कैमरों के द्वारा होता है।
ये कैमरे ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन की स्थिति में गाड़ी की तस्वीर ले लेते हैं, जिसके बाद ई-चालान जारी किया जाता हैं। इस तरह ई-चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने पर तुरंत या तस्वीरों की मदद से बाद में जारी किया जाता है।
वेबसाइट
इस वेबसाइट से मिलेगी जानकारी
चालान कटा है या नहीं, इसके बारे में पता करने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ई-चालान वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर चालान स्टेटस की जांच करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करना होगा। ऐसा करते ही उनके सामने एक नया लिंक खुलेगा।
यहां पर आप अपनी गाड़ी का नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना होगा।
जानकारी
कैप्चा कोड भरकर गेट डिटेल्स पर करें क्लिक
ऊपर बताए गए विवरण दर्ज करने के बाद सामने आ रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें और गेट डिटेल्स पर टैप कर दें। अगर वाहन का कोई चालान कटा है तो उसकी सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
अन्य तरीका
ऐप के मध्याम से भी कर सकते हैं जांच
ई-वेबसाइट पर जाने के अलावा आप ऐप के माध्यम से भी चालान की जांच कर सकते हैं। इसके लिए अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'm-परिवहन ऐप' को डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद उसे ओपन कर मेन्यू बटन पर टैप करें। अब एक स्लाइड विंडो खुलेगी। उसमें दिए जा रहे सर्च चालान ऑप्शन पर जाएं। अब यहां गाड़ी का नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज कर चालान स्टेटस देख सकते हैं।
भुगतान
ऐसे करें ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान
जारी हुए ई-चालान को ऑनलाइन भरा जा सकता है। इसके लिए चालान के साथ दिए गए पे नाउ ऑप्शन पर टैप करें।
अब आपको अपने खाते से लिंक फोन नंबर दर्ज करना होगा। उस पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। फिर OTP दर्ज कर अपना नंबर वेरिफाई कर लें।
ऐसा करते ही ई-चालान पेमेंट की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहां नेक्स्ट पर टैप करें। अब अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट कर चालान का भुगतान करें।