मध्य प्रदेश: पुलिस ने चालान काटा तो युवक ने बाइक को लगा दी आग
मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक का चालान काटा, जिससे गुस्सा होकर युवक ने अपनी बाइक को आग लगा दी। युवक अपनी बाइक को आग के हवाले कर भाग गया, जिसके बाद पुलिस ने आग बुझाई। रास्ते से गुजर रहे लोग इस वाकये को देखकर हैरान रह गए। वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसवाले लोगों को जबरन रोककर अवैध वसूली करते हैं। आइये, यह पूरा घटना जानते हैं।
500 रुपये की मांग कर रहे थे पुलिसकर्मी
बतौर रिपोर्ट्स, इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार युवक को रोका और उससे 500 रुपये की मांग की। युवक काफी देर तक उनसे कहता रहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं और उसे जाने दिया जाए, लेकिन पुलिसवाले नहीं माने। इसके बाद युवक ने गुस्से में आकर बाइक को आग लगी दी और मौके से भाग गया। . पुलिस आग की लपटों को बुझाती उससे पहले बाइक का काफी नुकसान हो चुका था।
पुलिस ने दिए जांच के आदेश
NDTV ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि घटना की जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, जिसने आग बुझाई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।
पुलिसवालों पर लग रहे गंभीर आरोप
यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोग पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। लोगों ने पुलिसवालों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पुलिसकर्मी अपनी पहचान छिपाकर वाहनों को रोकते हैं और उनसे पैसे की मांग करते हैं। एक दूसरे शख्स ने बताया कि ये पुलिसकर्मी अधिकतर समय नशे में रहते हैं और चालान काटने की धमकी देकर रिश्वत की मांग करते हैं।
मध्य प्रदेश में लागू नहीं हुआ है नया मोटर वाहन अधिनियम
बता दें कि देश के कई राज्यों में इस महीने की शुरुआत से नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो गया है। इसमें ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पहले से कई गुणा जुर्माने का प्रावधान किया गया है। हालांकि, मध्य प्रदेश में यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्योें ने भारी जुर्माने की वजह से इसे लागू नहीं किया है। ये राज्य जुर्माने की राशि को तर्कसंगत बनाने की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली से भी सामने आई थी ऐसी ही घटना
चालान कटने पर बाइक को आग लगाने की एक घटना दिल्ली में भी हो चुकी है। यहां के शेख सराय इलाके में एक शख्स नशे में धुत्त होकर बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस ने जब नियमों का उल्लंघन करके के कारण चालान काटा तो नशे में टल्ली शख्स ने बाइक को आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया और दमकल की गाड़ी बुलाकर आग बुझाई।