कार की विंडस्क्रीन साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीका, परेशानी से बचेंगे
विंडस्क्रीन कार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हाई-स्पीड के दौरान आपको विंड-ब्लास्ट से बचाता है। अगर यह गंदा हो जाए तो वाहन चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है बार-बार गलत तरीके से विंडस्क्रीन साफ करने से इस पर स्क्रैच पड़ सकते हैं और यह जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए विंडस्क्रीन साफ करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
सही ग्लास क्लीनर चुनें
विंडस्क्रीन साफ करने के लिए हमेशा अच्छे ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल करें। कई क्लीनर में अमोनिया होता है, जो शीशे की सुरक्षात्मक परत को नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए ऐसा क्लीनर चुनें, जिसमें अमोनिया ना हो। इसके अलावा ग्लास क्लीनर ऐसा होना चाहिए, जो शीशे की सतह पर कोई अवशेष न छोड़े यानी साफ करने के बाद भी वह ग्लास पर न बना रहे।
माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें विंडस्क्रीन
कार को साफ करने के लिए पॉलिएस्टर से बने माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। यह कपड़ा छोटे से छोटे धूल के कणों को हटाने में सक्षम होता है। इसके साथ-साथ ही यह कार के वाइपर के नीचे की जगह को साफ करने के लिए भी अच्छा होता है। विंडस्क्रीन को साफ रखने के लिए हमेशा एक अलग और साफ कपड़ा रखें। इससे स्क्रैच लगने का खतरा कम हो जाता है।
सावधानी से करें वाइपर का इस्तेमाल
हमें विंडस्क्रीन साफ करने वाले वाइपर का इस्तेमाल भी सावधानी से करना चाहिए। कभी भी बिना वाइपर लिक्विड के वाइपर का इस्तेमाल ना करें। यह आपकी कार के विंडस्क्रीन को नुकसान पहुंचाता है। यह शीशे पर निशान छोड़ सकता है जिस वजह से विजिबिलिटी कम हो सकती है और आपको सामने देखने में परेशानी हो सकती है। इसलिए जब वाइपर का इस्तेमाल करें तो यह सुनिश्चित करें कि कार में पर्याप्त वाइपर लिक्विड हो।
वैक्स से भी रहता है विंडस्क्रीन साफ
अपनी कार की विंडस्क्रीन को साफ रखने के लिए आप इस पर वैक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वैक्स कार की चमक को सालों-साल बनाएं रखने में मदद करती है। आपको हर छह महीने में कार पर वैक्स का उपयोग करना चाहिए। ध्यान रखें कि हमेशा अच्छी क्वालिटी की वैक्स लें ताकि उससे कार के कलर को कोई नुकसान न पहुंचे। इसके साथ ही बहुत ही सावधानी से और अच्छी तरह उसका इस्तेमाल करें।