अब आधार कार्ड में बिना किसी दस्तावेज आसानी से बदल सकते हैं पता, जानें प्रक्रिया
आधार धारकों के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड पर पता अपडेट करने या बदलने की एक नई प्रक्रिया शुरू की है। नई प्रक्रिया के तहत आप बिना किसी दस्तावेज आसानी से आधार कार्ड पर पता बदल या अपडेट कर सकते हैं। UIDAI ने परिवार के मुखिया (HOF) की सहमति से आधार में पता अपडेट करने के लिए रेजिडेंट फ्रेंडली सुविधा शुरू की है। इसके तहत HOF अपने रिश्तेदारों के साथ अपना पता साझा कर सकते हैं।
आधार कार्ड पर पता कैसे बदलें?
आधार कार्ड पर पता अपडेट करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और पता अपडेट करने के लिए नया विकल्प चुनें। अब HOF का आधार नंबर दर्ज करें और HOF की आधार संख्या के सफल सत्यापन के बाद, दस्तावेज का प्रमाण अपलोड करें। अब 50 रुपये का शुल्क भुगतान करें। अब HOF को पते के अनुरोध के बारे में SMS प्राप्त होगा। HOF को 30 दिनों के भीतर मेरा आधार पोर्टल पर लॉग इन करके अनुरोध को स्वीकार करना होगा।