ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो रद्द हो सकता है आवेदन
ड्राइविंग करने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (DL) का होना जरूरी है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना अवैध माना जाता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस आपका भारी चालान काट सकती है। कई लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एजेंट का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब आप इसके लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि अगर आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं तो आपको किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों को सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा। इसके बाद RTO ऑफ़िस का चुनाव करना होगा। अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद लर्नर और न्यू ड्राइविंग लाइसेंस के दो विकल्प दिखेंगे। यहां लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करें। यहां अपनी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन टैब पर क्लिक करें।
जरूरी हैं ये दस्तावेज
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली या टेलीफोन का बिल, हाउस टैक्स की रसीद, राशन कार्ड और तहसील या जिलाधिकारी ऑफिस से जारी किए गए निवास प्रमाण में से किसी एक की जरूरत होती है। इसके अलावा जन्मतिथि प्रमाण के तौर पर 10वीं कक्षा की मार्कशीट की जरूरत होती है। अगर आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।
पहले से ही करें ड्राइविंग टेस्ट की तैयारी
सफलतापूर्वक फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक निश्चित तारीख को ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। आपने जिस वाहन के लिए आवेदन किया है, टेस्ट अधिकारी के सामने वो गाड़ी चलाकर दिखानी होगी। इसके लिए आपको अपना वाहन साथ लेकर जाना होगा। इस टेस्ट की तैयारी आप पहले ही कर लें और अच्छी तरह से वाहन चलाना सीख लें। ऐसा करने से आप ड्राइविंग टेस्ट को आसानी से पास कर सकते हैं।
ट्रैफिक चिन्ह की जानकारी है जरूरी
इसके बाद परिवहन विभाग में आपका लिखित टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें आपसे ड्राइविंग से जुड़े 10 सवाल पूछे जाएंगे। उसमें से छह सवालों के सही जवाब देने जरूरी है। इस टेस्ट के लिए आपको ट्रैफिक नियमों और ट्रैफिक चिन्हों के बारे में पता होना चाहिए। टेस्ट के दौरान आपसे ट्रैफिक नियमों और चिन्हों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं जहां आपको काफी समझदारी से जवाब देना होगा।
टेस्ट पास करने के सात दिन बाद आपके पते पर आ जाएगा लाइसेंस
अगर आप सभी टेस्ट पास कर लेते हैं, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर सात दिन के बाद भेज दिया जाएगा। रिन्यू के लिए दिया गया लाइसेंस भी सात दिन के अंदर आ जाएगा।