
ऋषभ पंत कार दुर्घटना: टक्कर के बाद गाड़ी में क्यों लग जाती है आग? यहां जानिए
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। वह देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।
पंत मर्सिडीज GLE SUV चला रहे थे। गाड़ी की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार पुरी तरह से जल गई। हालांकि, आग लगने से पहले ही पंत गाड़ी से निकल चुके थे।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दुर्घटना के बाद वाहनों में आग क्यों लग जाती है और ऐसे में हमें क्या करना चाहिए?
आगे जानिए।
वजह
इंजन और बैटरी है गाड़ियों में अधिक गर्मी है आग लगने की मुख्य वजह
ऐसा हर बार नहीं होता कि दुर्घटना के बाद वाहन में आग लग जाए, लेकिन अगर गाड़ी की स्पीड अधिक है तो कई बार फ्यूल लीकेज और इंजन या बैटरी की गर्मी के कारण से गाड़ी आग की चपेट में आ सकती है। इसे कंट्रोल करना भी बहुत मुश्किल होता है।
लगभग सभी वाहनों को बनाने में प्लास्टिक, फोम और वायरों का इस्तेमाल किया जाता है और इनमें आसानी से आग लग सकती है।
#1
सबसे पहले वाहन से निकलने की कोसिस करें
अगर आप भी कभी ऐसे दुर्घटना के शिकार हो जाएं और आपको आशंका है कि आपकी गाड़ी में आग लग सकती है तो सबसे पहले गाड़ी से निकलने की कोशिश करें।
अगर गाड़ी के दरवाजे जाम हो गए हैं और खुल नहीं रहे तो आप खिड़की या विंडस्क्रीन तोड़कर भी गाड़ी से निकल सकते हैं। इन्हे तोड़ने के लिए आप सीट पर दिए गए हेड रेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आसानी से निकल जाते हैं।
#2
दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद करें
अगर आपके आंखो के सामने ऐसा कोई दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद करें। उन्हें वाहन से बाहर निकालें और एम्बुलेंस या नजदीकी हॉस्पिटल से संपर्क करें।
ऋषभ पंत की कार को डिवाइडर से टकराते हुए हरियाणा रोडवेज बस चालक सुशील मान ने सबसे पहले देखा था।
उन्होंने बताया कि जब वह कार के पास पहुंचे तो ऋषभ ने खुद को क्रिकेटर बताया था, लेकिन क्रिकेट न देखने से वह उनको पहचान नहीं सके।
#3
फर्स्ट ऐड किट साथ रखें
अगर आप रोजाना काम के वाहन से गाड़ी चलाते हैं तो अपने पास फर्स्ट ऐड किट जरूर रखें। दुर्घटना के समय इसकी मदद से आप अपना प्राथमिक उपचार कर सकते हैं।
अपनी गाड़ी में फायर एक्सटिंग्यूसर भी जरूर रखे। इसकी मदद से आप कार में लगे मामूली आग पर आसानी से काबू पा सकते हैं।
दुर्घटना होने के बाद खुद को शांत रखने की कोशिश करें तो वाहन से निकलकर मदद की तलाश करें।
जानकारी
जलती गाड़ी से दूर रहें
अगर आपके गाड़ी में आग लग गई है तो इसे बुझाना मुश्किल है इसलिए गाड़ी से दूर हो जाएं। ऐसा कई बाद देखा गया है कि फ्यूल टैंक फटने से तेज धमाका होता है, जो पास खड़े लोगों को चोट पंहुचा सकता है।