Page Loader
ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन पर कटने वाला ई-चालान क्या है और इसका भुगतान कैसे होता है?
भारत में कैसे काम करता है ई-चालान?

ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन पर कटने वाला ई-चालान क्या है और इसका भुगतान कैसे होता है?

Jan 23, 2022
11:00 am

क्या है खबर?

ट्रैफिक नियमों को उल्लघंन की वजह से भारत में हर दिन हजारों की संख्या में ई-चालान काटे जाते हैं। पहले ये चालान मैनुअली लिया जाता था, लेकिन बाद में इसे डिजिटलाइज्ड कर दिया गया और इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। पर क्या आप जानते हैं कि ई-चालान कैसे काम करता है और किस तरह से इसके मध्य से सारे रिकॉर्ड रखे जाते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बता रहे है।

परिचय

क्या होता है ई-चालान?

मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के अनुसार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर एक इलेक्ट्रिक चालान जारी करता है, जिसे ई-चालान कहते हैं। बड़े शहरों में यह काम ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे CCTV कैमरों के द्वारा होता है। ये कैमरे ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन की स्थिति में गाड़ी की तस्वीर ले लेते हैं, जिसके बाद ई-चालान जारी किया जाता हैं। इस तरह ई-चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने पर तुरंत या तस्वीरों की मदद से बाद में जारी किया जाता है।

प्रक्रिया

कैसे जारी होता है ई-चालान?

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस उल्लघंन के हिसाब से चालान जारी करती हैं। वहीं, CCTV से मिली जानकारी से जारी किए गए चालान में नियम तोड़ने पर ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे कैमरों से गाड़ी की तस्वीर ली जाती है। बाद में ट्रैफिक पुलिस इन फुटेज से गाड़ी का नंबर निकाल कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) से गाड़ी के मालिक, पता, मॉडल नंबर जैसी चीजों की जानकारी लेती है। इसके बाद ई-चालान जारी कर SMS भेजा जाता है।

जांच

इस ऐप से कर सकते हैं चालान की जांच

अगर आपने किसी ट्रैफिक नियम को तोड़ा है तो जारी हुए चालान की जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ई-चालान वेबसाइट से पता किया जा सकता है। इसके अलावा लोग एक ऐप के जरिये भी चालान की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको mParivahan ऐप में जाकर मेन्यू बटन पर टैप करना होगा। फिर उसमें दिए जा रहे सर्च चालान ऑप्शन पर जाकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज कर चालान स्टेटस देख सकते हैं।

भुगतान

ई-चालान का किया जा सकता है ऑनलाइन भुगतान

जारी हुए ई-चालान को ऑनलाइन भरा जा सकता है। इसके लिए चालान के साथ दिए गए पे नाउ ऑप्शन पर टैप करें। अब आपको अपने खाते से लिंक फोन नंबर दर्ज करना होगा। उस पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। फिर OTP दर्ज कर अपना नंबर वेरिफाई कर लें। ऐसा करते ही ई-चालान पेमेंट की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहां नेक्स्ट पर टैप करें। अब अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट कर चालान का भुगतान करें।