महिंद्रा XUV 700 के फीचर्स में हुआ बड़ा बदलाव, जानें क्या घटा और क्या बढ़ा?
महिंद्रा ने देश में XUV700 को साल 2021 में लॉन्च किया था। तब से लेकर आज तक कंपनी को इस SUV पर खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी को 11 महीनों में ही इस कार के लिए 1.5 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं। करीब एक लाख ग्राहक अभी भी अपनी कार की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। अब डिलीवरी बढ़ाने के लिए महिंद्रा ने XUV700 के अलग-अलग वेरिएंट्स पर कई तरह के बदलाव किये हैं।
इस कारण से हो रही फीचर्स में कटौती
कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध के चलते लगी पाबंदियों के कारण चिप्स और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति बाधित है। इसे एक बड़ी चुनौती इसलिए कहा जारहा है क्योंकि गाड़ियों में ऑटोमेटिक फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए इनमें कई तरह की चिप्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनकी कमी के कारण कारों का उत्पादन प्रभावित है और वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है। इससे निजात पाने को कंपनियां कारों के फीचर्स में कटौती करने लगी हैं।
MX और AX3 वेरिएंट में इन फीचर्स का हुआ बदलाव
महिंद्रा ने XUV700 के एंट्री लेवल MX वेरिएंट से लेकर टॉप-स्पेक AX7 L (लग्जरी) तक कई फीचर्स को हटाया है और कुछ नये फीचर्स को जोड़ा भी है। अब इसके एंट्री लेवल MX वेरिएंट से रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप और रियर स्पॉइलर को हटा दिया गया है। इसके AX3 वेरिएंट में अब रियर वाइपर और डिफॉगर का फीचर भी देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, दरवाजों और बूट स्पेस के लिए सलेक्टिव अनलॉक का फीचर मिलेगा।
AX5 से टॉप वेरिएंट तक ये हैं नये बदले हुए फीचर्स
AX5 और AX7 वेरिएंट में भी अब LED टर्न इंडिकेटर की सुविधा मिलने लगेगी। अब इसके टॉप स्पेक AX7 L मैन्युअल वेरिएंट में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर्स नहीं मिलेगा है। यह अब सामान्य क्रूज कंट्रोल तकनीक के साथ होगा। इनके अतिरिक्त स्टॉप एंड गो फीचर के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल की सुविधा अब केवल इसके टॉप स्पेक AX7 L ऑटोमैटिक वेरिएंट पर उपलब्ध होगी। AX7 L वेरिएंट भी LED टर्न इंडिकेटर्स ही मिलेंगे।
क्या है इस दमदार SUV की कीमत?
कीमत की बात करें तो महिंद्रा XUV700 के मौजूदा शुरुआती वेरिएंट्स (MX पेट्रोल-मैन्युअल) की एक्स शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट (AX7 L ऑटोमेटिक) की कीमत 24.58 लाख रुपये है। गौरतलब है कि महिंद्रा ने हाल ही में तकनीकी खराबी के चलते इसके सभी डीजल और ओटोमेटिक वेरिएंट्स को वापस बुलाया है। इसके चलते कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी इन्हें हटा लिया है। मौजूदा स्थिति में इसके हायर वेरिएंट (AX7) की कीमत 19.20 लाख रुपये है।