पुलिसवाले ने बताई तरकीब, हजारों का चालान काटने पर भी भरने होंगे मात्र 100-200 रुपये
इस महीने की शुरुआत से देश के कई राज्यों में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हुआ है। इसे बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लगने वाला जुर्माना कई गुना बढ़ गया है। इसी बीच एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुनील संधू का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में सुनील बता रहे हैं कि हजारों रुपये का चालान कटने के बाद भी महज 100 रुपये देकर काम चल सकता है। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में क्या बता रहे हैं सुनील?
भारी जुर्माने से बचने के टिप्स दे रहे पुलिसकर्मी का यह वीडियो फेसबुक पर अब तक लगभग एक करोड़ लोग देख चुके हैं। इसमें सुनील बता रहे हैं कि अगर किसी का चालान कट जाए तो वह घबराए नहीं। सुनील बताते हैं कि जरूरी दस्तावेज नहीं होने के कारण हजारों का चालान कट सकता है। यह चालान भरने के लिए 15 दिन का समय होता है। इस दौरान दस्तावेज दिखाकर हजारों का चालान सैंकड़ों में भरा जा सकता है।
ऐसे हजारों का जुर्माना सैंकड़ों रुपये में निपटाएं
सुनील इस वीडियो में बता रहे हैं कि उन्होंने कहा कि अगर किसी किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस नहीं तो नियमों के मुताबिक 22,000 का चालान बनता है। अगर आप 15 दिनों के भीतर संबंधित अधिकारियों को असली दस्तावेज दिखा देते हैं तो आप पर इसके लिए 100-100 रुपये का जुर्माना लगेगा। यानी आप 22,000 की जगह 400 रुपये देकर अपना चालान भर सकते हैं।
पिछले सप्ताह अपलोड हुआ था वीडियो
फेसबुक पर पिछले हफ्ते इस वीडियो को शेयर किया गया है। अब तक इसे लगभग 10 मिलियन लोग देख चुके हैं। जागरूकता फैलाने के लिए लोग सुनील के इस प्रयास की प्रशंसा भी कर रहे हैं। आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।
यहां देखिये वीडियो
एक सितंबर से लागू हुआ है नया कानून
एक सितंबर से नया अधिनियम लागू हुआ है। इसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसे लेकर लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। सरकार का मानना है कि जुर्माने के डर से लोग नियमों का पालन करेंगे, जिससे सड़क हादसों में कमी आएगी। केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि भारत में हर साल सड़क हादसों में होने वाली 1.5 लाख मौतों को रोकने के लिए नए कानून की जरूरत थी।
बिना लाइसेंस ड्राइविंग पर 5,000 रुपये का जुर्माना
नए मोटर वाहन कानून के तहत अगर किसी को बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। पहले बिना लाइसेंस ड्राइविंग पर 500 रुपये का चालान कटता था। अयोग्य करार दिए जाने के बावजूद ड्राइविंग करने वालों पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। एंबुलेंस को रास्ता न देने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
नियमों के उल्लंघन पर लग रहा लाखों रुपये जुर्माना
नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर का दो लाख रुपये का चालान कटा था। यह नए कानून के तहत लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना था। दिल्ली में बुधवार को एक ट्रक ड्राइवर का कुल 2.05 लाख रुपये का चालान कटा था। यह ट्रक दिल्ली के मुकरबा चौक से भलस्वा की तरफ जा रहा था। इससे पहले दिल्ली में ही एक ड्राइवर पर 1.41 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।